Source :- LIVE HINDUSTAN

हाल ही में ओप्पो के एक एग्जीक्यूटिव ने वीबो पर एक नई स्मार्टवॉच के आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अब दो वॉच मॉडल को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। क्या होगा खास और कैसे होगा डिजाइन, जानिए

हाल ही में ओप्पो के एक एग्जीक्यूटिव ने वीबो पर एक नई स्मार्टवॉच के आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अब दो वॉच मॉडल को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इन वियरेबल्स में अलग-अलग मॉडल नंबर, कलरवे और बैटरी कैपेसिटी हैं। इनके डिजाइन में भी कुछ अंतर हैं और पिछले साल की ओप्पो वॉच एक्स (या वनप्लस वॉच 2) की तुलना में ये दोनों थोड़े अलग दिखाई देते हैं।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ओप्पो वॉच वॉच को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और कहा जा रहा है कि कंपनी स्टैंडर्ड वॉच वॉच, एक बड़ा वॉच वॉच वेरिएंट (बड़े केस के साथ) और वॉच वॉच प्रो मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉच X2 मॉडल में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, कलाई के बॉडी टेम्परेचर मापने की क्षमता के साथ-साथ एक नया 60-सेकंड हेल्थ चेकअप फीचर होगा। क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर

सामने आया नई वॉच का लुक

नए मॉडल को सबसे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। मॉडल नंबर OWW242 (जो कि दोनों वियरेबल्स में से छोटा प्रतीत होता है) वाली पहली स्मार्टवॉच में ज्यादा शानदार फिनिश है, जो ट्रेडिशनल वॉच के डिजाइन के करीब है। इसमें एक गोल्ड-कलर केस के साथ-साथ मैचिंग लेदर जैसा स्ट्रैप और पिन बकल क्लैस्प है। ऑफिशियल तस्वीरों में जो सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य है, वह है इसके डिस्प्ले के चारों ओर मोटा बेजल, जो हमें पिछले साल के वनप्लस वॉच 2 और वॉच 2R की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें:Spam Calls की होगी छुट्टी, अब iPhones में भी आया Truecaller का Caller ID फीचर

दूसरा मॉडल थोड़ा बड़ा और बल्की दिखाई देता है। इसमें पतले बेजल के साथ ब्लैक फिनिश है और दोनों बटन को जोड़ने वाला एक ब्रिज है, बिल्कुल पिछले मॉडल की तरह। मॉडल नंबर OWW251 वाली इस वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप और नॉर्मल ब्लैक पिन बकल क्लैस्प के साथ पॉलिश ब्लैक फिनिश है।

मिल सकती है इतनी बड़ी बैटरी

दोनों वॉच मॉडल ओप्पो वॉच X2 के अलग-अलग वर्जन पेश करते हैं, जिनमें दो बटन हैं, लेकिन व्हाइट वाले में रोटेटिंग क्राउन भी है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, व्हाइट OWW242 मॉडल में 345 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी है, जबकि OWW251 मॉडल में 631 एमएएच की बड़ी बैटरी है। दोनों डिवाइस वियर ओएस पर काम करते हैं और eSIM के जरिए LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

नई वॉच में यह होगा खास

ओप्पो फाइंड सीरीज के प्रोडक्ट हेड झोउ यिबाओ के एक वीबो पोस्ट के अनुसार, वॉच X2 मॉडल में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, कलाई के बॉडी टेम्परेचर मापने की क्षमता के साथ-साथ एक नया 60-सेकंड हेल्थ चेकअप फीचर होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN