Source :- KHABAR INDIATV
ओटीटी पर साउथ की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी नई फिल्म ‘थुडरुम’ की ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि मोहनलाल की एक्शन-थ्रिलर ‘थुडरुम’ 23 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है, लेकिन अब इसकी ओटीटी रिलीज से पहले नया मोड़ आ गया है। तरुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने केरल के सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधिकांश सिनेमाघरों में अब भी इस फिल्म के रोजाना चार शो चल रहे हैं। इस तरह मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से हैं।
50 करोड़ की फिल्म ने छापे 224 करोड़
‘थुडरुम’ के अलावा साल 2025 में मोहनलाल एक और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 27 मार्च को रिलीज हुई ‘एल 2: एम्पुरान’ ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं ‘थुडरुम’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थुडरुम’ ने लगभग 224 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में मोहनलाल और शोभना को लंबे समय बाद साथ देखा गया था।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
‘थुडरुम’ का निर्माण एम. रंजीत ने राजपुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले किया है। मोहनलाल की ‘थुडरुम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है क्योंकि यह फिल्म 1 महीने से सिनेमाघरों में कमाई करने में लगी हुई।
फिल्म के लिए एक्टर ने खतरे में डाली जान
ढलती उम्र में भी सुपरस्टार अपनी फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए कई तरह के खतरों से खेलते हुए नजर आए। जी हां, मोहनलाल ने साबित कर दिया कि वह आज भी एक्शन किंग हैं। ‘थुडरम’ में अपने धांसू एक्शन के लिए चर्चा में रहे मोहनलाल के बारे में बात करते हुए एक्टर शंकर ने कहा था, ‘फिल्म में एक एक्शन सीन था जहां हम दोनों की लड़ाई होती है और हम लड़ते-लड़ते छत पर पहुंच जाते हैं। हमें लड़ाई के बीच डायरेक्टर कहते हैं कि रुको और अचानक हमसे बिल्डिंग की छत से कूदने को कहते हैं। मैं तो सच में डर गया, लेकिन मोहनलाल ने बिना कुछ सोचे-समझे छत से कूदने के लिए हामी भर दी।’
SOURCE : KHABAR INDIATV