Source :- LIVE HINDUSTAN
Poco X7 5G & Poco X7 Pro Launched: पोको ने भारत में अपनी शानदार पोको एक्स7 सीरीज के तहत दो फोन को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन 50MP कैमरे, AMOLED डिस्प्ले और शक्तिशाली चिपसेट से लैस है। फोन में एआई-पावर्ड फीचर्स और बड़ी बैटरी भी है।
Poco X7 5G & Poco X7 Pro Launched: पोको इंडिया ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी शानदार पोको एक्स7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। पोको की X7 सीरीज में Poco X7 5G और Poco X7 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन Xiaomi हाइपरओएस 2.0 से लैस हैं। हुड के तहत, पोको X7 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर पर चलता है, जबकि पोको X7 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही दोनों फोन 50MP कैमरे, AMOLED डिस्प्ले और शक्तिशाली चिपसेट से लैस है। फोन में एआई-पावर्ड फीचर्स और बड़ी बैटरी भी है। जानिए Poco X7 5G & Poco X7 Pro की कीमत, सेल डेट, ऑफर्स और फीचर्स:
Poco X7 Pro, Poco X7 की कीमत और सेल डेट
पोको X7 प्रो के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। दूसरी ओर, पोको X7 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 21,999 रुपये में आता है। ये दोनों फोन 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन पर 2000 रुपये की बैंक छूट है जो आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड यूज कर के ले सकेंगे।
Poco X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
पोको X7 प्रो में 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा सुरक्षित है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट है, जो LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है। फोन IP69 जल और धूल प्रतिरोध एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी से लैस है।
पोको X7 प्रो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP Sony LYT-600 मुख्य कैमरा है। आगे की तरफ इसमें हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है।
X7 Pro को पावर देने वाली बड़ी 6,550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पोको X7 प्रो हरे, काले और पीले (शाकाहारी चमड़े) में उपलब्ध है।
Poco X7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
पोको X7 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ समान 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है – OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस। आगे की तरफ, इसमें 20MP का सेल्फी शूटर है।
हुड के तहत, पोको X7 डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पोको X7 सिल्वर, ग्रीन और येलो (वीगन लेदर) में उपलब्ध है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN