Source :- LIVE HINDUSTAN

Divi’s Laboratories ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में उनका कुल नेट प्रॉफिट 662 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी ने एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
662 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फार्मा कंपनी दे रही है 30 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

Dividend Stock: फार्मा कंपनी डिवीज लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories) ने भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में उनका कुल नेट प्रॉफिट 662 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी ने एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

फार्मा कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में कुल रेवन्यू 2585 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत बढ़ा है। एक वित्त वर्ष पहले इसी तिमाही में डिवीज लैबोरेटरीज का रेवन्यू 2303 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही में 886 करोड़ रुपये रहा है। डिवीज लैबोरेटरीज का EBITDA 21.20 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:दमदार डिफेंस कंपनी इस साल एयरफोर्स को देगी 12 LCA Mk1A एयरक्राफ्ट

कंपनी दे रही है 1500 प्रतिशत का डिविडेंड

डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने एक शेयर पर 1500 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी योग्य निवेशकों एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 11 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस रिकॉर्ड डेट पर जिस किसी के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

पिछले साल 2 अगस्त को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब भी कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजारों में क्या है स्थिति?

शुक्रवार को डिवीज लैबोरेटरीज के शेयर 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 6281.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 59 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स में इस दौरान 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN