Source :- LIVE HINDUSTAN
संक्षेप:
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर साल 2025 में अब तक लगभग 30% की गिरावट झेल चुके हैं। इसके बावजूद CLSA का मानना है कि कंपनी के टोल कलेक्शन ट्रेंड और इंफ्राट्रस्ट (InvIT) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव भविष्य में मजबूत ग्रोथ का संकेत दे रहे हैं।
IRB Infrastructure share price: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में खरीदारी वाला माहौल था। इस माहौल के बीच IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 1.15% टूटकर 41.32 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर पर ब्रोकरेज CLSA बुलिश हैऔर अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में 70% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
क्या है टारगेट प्राइस?
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस ₹72 है। कंपनी के शेयरों में 2025 में अब तक लगभग 30% की गिरावट आई है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के तीसरी तिमाही के टोल आंकड़ों से यह साफ होता है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक टोल ग्रोथ 10% तक पहुंच चुकी है जबकि पहली तिमाही में यह 8% थी। यह सुधार शुरुआती और भारी मानसून के बावजूद देखने को मिला है। नवंबर महीने में IRB के टोल कलेक्शन में 16% सालाना वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाले मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे पर इस वित्त वर्ष में टोल ग्रोथ दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, IRB के InvIT एसेट्स से होने वाली टोल आय में इसी अवधि के दौरान 11% की बढ़ोतरी हुई है।
क्या कहना है ब्रोकरेज का
CLSA के अनुसार IRB इंफ्रा ने रणनीतिक इक्विटी के निवेश के बाद छह एसेट्स जीते हैं, जिनमें से हाल के तीन मिड-टू-हाई-टीन IRR (इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) दे सकते हैं। CLSA ने यह भी कहा कि सरकार एसेट मोनेटाइजेशन के लिए $30 बिलियन की पाइपलाइन की योजना बना रही है और IRB अपनी कम-लीवरेज्ड InvIT बैलेंस शीट के साथ टोल-रोड डेवलपर्स के बीच अच्छी स्थिति में है। सात एनालिस्ट IRB Infra को कवर करते हैं, जिनमें से पाँच ने “बाय” रेटिंग दी है और दो ने “होल्ड” रेटिंग दी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN


