Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/kamal_hassan_1747580072911_1747580076550.png

साउथ इंडियन सिनेमा के शानदार एक्टर कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, ट्रेलर में कमल हासन यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इसी बात पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
70 साल की उम्र में 42 साल की एक्ट्रेस संग इंटिमेट हुए कमल हासन, लोग बोले- श्रुति हासन से बस 3 साल बड़ी हैं

एक्टर कमल हासन की आनेवाली फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च हुआ। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कुछ लोग उत्साहित हैं तो कुछ लोगों ने 70 साल के कमल हासन को यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने पर आपत्ति जताई है। रेडिट पर एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में कमल अपनी फिल्म की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (42 साल) संग इंटिमेट रोमांटिक सीन देते नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं।

रेडिट यूजर ने शेयर किया पोस्ट

रेडिट पर यूजर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें एक तस्वीर फिल्म के ट्रेलर से स्क्रीनशॉट ली गई है। इसमें एक्टर कमल तृषा कृष्णन संग इंटिमेट रोमांटिक सीन देते नजर आ रहे हैं। यूजर ने कमल की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। इसमें एक्टर एक्ट्रेस अभिरामी को किस करते नजर आ रहे हैं। यूजर ने तस्वीरें शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- नहीं भगवान, प्लीज नहीं। यहां क्लिक करके देखें पोस्ट

क्या बोले रेडिट यूजर्स

इस पोस्ट पर और भी रेडिट यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तृषा कृष्णन श्रुति हासन से बस तीन साल बड़ी हैं। बता दें, श्रुति हसन कमल हसन की बेटी हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कमाल कर दिया हसन। एक तीसरे यूजर ने लिखा- क्या बकवास है। एक ने लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि कैसे रजनी सर की इमेज बैड बॉय की है और कमल की छवि तमिल सिनेमा में गुड बॉय की है।

ठग लाइफ फिल्म की बात करें तो यह तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN