Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 12:41 IST

Tiku Talsania Heart Attack: दिग्गज एक्टर और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर टिकू तल्सानिया को दिल का दौरा पड़ा है. वह अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर्स की एक टीम उन पर निगरानी बनाए हुए है.

टिकू तल्सानिया को हार्ट अटैक आया.

मुंबई. दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन टिकू तल्सानिया को दिल का दौरा पड़ा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. वह 70 साल के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वह डॉक्टर्स की एक टीम के सुपरविजन में हैं. टिकू ने ‘सर्कस’, ‘हंगामा’, ‘स्पेशल 26’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा!’ और देवदास जैसी सुपरहिट टीवी शो और फिल्मों में काम किया. टेली चक्कर के मुताबिक, टीकू की हालत गंभीर बनी हुई है.

टिकू तल्सानिया ने साल 1984 में दूरदर्शन के पॉपुलर शो ये जो है जिंदगी से एक्टिंग डेब्यू किया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में कॉमिक रोल ही निभाए. टीवी और फिल्मों में काम करने के अलावा वह थिएटर भी खूब करते थे. उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती थिएटर्स में काम किया है. आखिरी बार वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे.

Tiku Talsania age

टीकू तल्सानिया कई टीवी शोज में कैमियो भी करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tikkutalsania)

‘हंगामा’-‘अंदाज अपना अपना’ में निभाए यादगार रोल

टिकू तल्सानिया ने सलमान खान और आमिर खान स्टारर ‘अंदाज अपना अपना’ में उन्होंने इंस्पेक्टर पांडे का किरदार निभाया और अपनी कॉमिक स्टाइल से लोगों को यादगार कैरेक्टर दिया. इसके अलावा, 2003 में आई ‘हंगामा’ में उन्होंने पोपट सेठ का एक और फनी और यादगार किरदार निभाया था. 90 के दशक में हर साल उनकी 5-8 फिल्में रिलीज होती थीं.

Tiku talsania Bike ride

टीकू तल्सानिया को बाइक चलाने का शौक है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tikkutalsania)

बाइक राइड के शौकीन है टीकू तल्सानिया

टीकू तल्सानिया को बाइक राइड का भी शौक है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई बाइक राइडिंग के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वह काफी एक्टिव हैं. उनके निभाए कई किरदार आज भी लोगों को हंसाते हैं.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18