Source :- LIVE HINDUSTAN

Realme GT7 एक पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स हैं। फोन में आपको शानदार बैटरी और टॉप-लेवल प्रोसेसर मिलता है। फोन का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम और मॉडर्न है।

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का इंतज़ार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। Realme GT7 एक पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स हैं। फोन में आपको शानदार बैटरी और टॉप-लेवल प्रोसेसर मिलता है। फोन का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम और मॉडर्न है।कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है यह फोन बाकि देशों में कब दस्तक देगा इसकी डिटेल्स जल्द मिलना तय है।

Realme GT7 की कीमत और उपलब्धता

realme GT7 को कंपनी ने तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है जो ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन की कीमत इस प्रकार है:

12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 2599 युआन (30,375 रुपये के लगभग) है।

ये भी पढ़ें:तहलका मचाने आ रहे 68W फास्ट चार्जिंग, 512GB ROM वाले Moto के दो फोन, टीजर जारी

16GB+256GB की कीमत 2899 युआन (33,875 रुपये के लगभग) है।

12GB+512GB की कीमत 2999 युआन (35,045 रुपये के लगभग) है।

16GB+512GB का प्राइस 3299 युआन (38,550 रुपये के लगभग) है।

यह फोन अब ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और 29 अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme GT7 के फीचर्स और स्पेक्स

रियलमी के इस फोन में 6.8-इंच की स्क्रीन मिलेगी जो 144Hz OLED स्क्रीन मिलने वाली है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X RAM, 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज से लैस है। इस फोन में GT परफॉरमेंस के लिए Engine 2.0 दिया गया है फोन में आपको नेटिव 144Hz फ्रेम मोड मिलता है।

Realme GT7 में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है। GT7 में 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 7200mAh की टाइटन बैटरी है जो 19 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज कर सकती है। इसके साथ साथ फोन में AI Signal Tracking Technology भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम फोन

SOURCE : LIVE HINDUSTAN