Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। एक्टर पर हुए हमले के बाद वो सुर्खियों में आ गए। 16 जनवरी की रात को एक घुसपैठिये ने अभिनेता पर कई बार चाकू से हमला किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और 5 दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। अभिनेता फिलहाल अपने बांद्रा स्थित घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में ही रह रहे हैं, जहां यह घटना हुई थी। इस घर की सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी गई है। वहीं इसी बीच सैफ अली खान की कुल संपत्ति भी चर्चा में आ गई है। ऐसा तब हुआ जब उनकी पैतृक संपत्ति को सरकार द्वारा अपने कब्जे में लेने की संभावना जताई गई।

सैफ अली खान की पैतृक संपत्ति

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 के तहत पैतृक संपत्तियों पर लगी रोक हटा दी है, जिसका असर भोपाल में सैफ अली खान (पटौदी) के परिवार की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर भी पड़ सकता है। एएनआई के मुताबिक भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, ‘मेरे संज्ञान में है कि हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया है। मुझे अभी तक आदेश नहीं मिला है। जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे।’

सैफ अली खान की कुल संपत्ति

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ की अनुमानित कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है। दूसरी ओर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की कुल संपत्ति 485 करोड़ रुपये है। सैफ कथित तौर पर प्रत्येक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये कमाते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी 1 से 5 करोड़ रुपये कमाते हैं। 

पटौदी पैलेस के मालिक सैफ अली खान हैं

हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस, सैफ का पैतृक घर है, जो उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है। इस संपत्ति की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। 150 कमरों वाली हवेली जिसे ‘इब्राहिम कोठी’ के नाम से भी जाना जाता है, 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है। सैफ के पास मुंबई के बांद्रा में भी दो फ्लैट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता के पास कई तरह की हाई-एंड गाड़ियां हैं, जिनमें रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (एस450), ऑडी आर8, लैंड रोवर डिफेंडर, फोर्ड मस्टैंग जीटी और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक शामिल हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV