Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 26, 2025, 03:37 IST

एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. सौंदर्य प्रतियोगिता जीनने के बाद बॉलीवुड में नाम कमाया. फिर हॉलीवुड में काम करके इंटरनेशनल पहचान बनाई. एक्ट्रेस की संपत्ति लगभग 650 करोड़ है. उन्होंने ‘सिटा…और पढ़ें

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्ट्रेस के लिए कई सालों तक हीरोइन के रूप में टिके रहना बहुत मुश्किल होता है. जो एक्ट्रेस कई सालों तक हीरोइन के रूप में बनी रहती हैं, वही सुपरस्टार का दर्जा पाती हैं.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा, जिनकी पिछली हिट फिल्म को रिलीज हुए 9 साल हो चुके हैं. फिर भी वह भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस हैं.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने सबसे पहले 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘तमिजान’ से डेब्यू किया. इसके बाद 2003 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

2003 में रिलीज हुई ‘अंदाज’ और 2004 में रिलीज हुई ‘मुझसे शादी करोगी’ में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. लगातार फिल्मों में काम करने के बाद ‘कृष’ से वह बहुत मशहूर हुईं. प्रियंका ने राम चरण के साथ ‘जंजीर’ फिल्म में भी काम किया. इस खूबसूरत एक्ट्रेस की आखिरी हिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ थी. उनकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई ‘द स्काई इज पिंक’ थी.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया. बॉलीवुड में लगातार फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में अमेरिकी गायक और अभिनेता निक जोनास से शादी की और वहीं बस गईं. उन्होंने हॉलीवुड में फिल्में बनाना शुरू किया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास है, जो सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुई.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में काम करके अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है. भले ही दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बॉलीवुड में अभी बहुत मशहूर हैं, लेकिन सैलरी के मामले में प्रियंका उनसे आगे हैं. 650 करोड़ रुपये की संपत्ति वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल में रिलीज हुई ‘सिटाडेल’ सीरीज में काम करने के लिए 41 करोड़ रुपये की सैलरी ली है.

Priyanka Chopra, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra movies, Priyanka Chopra family, Priyanka Chopra husband

महेश बाबू और राजामौली की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभाने जा रही हैं. वह ‘कृष 4’ फिल्म में भी एक अहम रोल में नजर आएंगी. प्रियंका की ‘हेड ऑफ स्टेट’ और ‘द ब्लफ’ फिल्में फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में लगी हुई हैं.

homeentertainment

9 साल से नहीं दी एक भी HIT, मगर सैलरी 40 करोड़ रुपये, 650 करोड़ रुपये है नेटवर

SOURCE : NEWS18