Source :- NEWS18

नई दिल्ली. गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते थे. उनका बॉक्स ऑफिस पर डंका बजता था. लेकिन अब वक्त काफी बदल चुका है. गोविंदा ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना रखी है. इस वजह से उनका परिवार खासकर पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बच्चे यशवर्धन-टीना भी चिंतित हैं. हाल ही में सुनीता ने बताया कि वे सभी गोविंदा को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.

जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने बताया, ‘मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक लेजेंड स्टार हैं. आप 90 के दशक के राजा थे. आज की पीढ़ी के बच्चे आपके गानों पर नाचते हैं. मैं उनसे हमेशा कहती हूं कि अच्छी संगत में रहो. आपके जैसा लेजेंड स्टार घर पर क्यों बैठा है? आपकी उम्र के एक्टर्स जैसे अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ इतना काम कर रहे हैं. आप काम क्यों नहीं करते? हमें फिल्मों में गोविंदा को देखने की कमी महसूस होती है.’

स्क्रीन पर गोविंदा को देखना चाहते हैं मेरे बच्चे
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे और मैं उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. जिन लोगों के साथ आप समय बिता रहे हैं, वे आपके लिए क्या अच्छा है, यह नहीं बता रहे हैं, बस हां में हां मिला रहे हैं. वो लोग आपसे सच नहीं बोल रहे हैं. उनका आपके भले से कोई मतलब नहीं है. मैं उनके दोस्तों से कहना चाहती हूं कि गोविंदा आपकी आर्थिक मदद भी करते हैं, तो आप उन्हें सही रास्ता क्यों नहीं दिखाते?.’

घर पर बैठा है गोविंदा जैसा लेजेंड एक्टर
सुनीता आहूजा ने यह भी कहा कि गोविंदा बदलते समय को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ’90 का दशक चला गया, अब 2025 है. 90 के दशक की स्टाइल की फिल्में अब कोई नहीं देख रहा. उनके आसपास सब चमचे लोग भरे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि दो कौड़ी के पैसों के लिए क्यों उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो. उनसे कहो कि वजन कम करे या हैंडसम दिखे. हमें बुरा लगता है कि इतना बड़ा लेजेंड एक्टर घर पर बैठा है. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को अपनी वाहवाही सुनना अच्छा लगता है, वे सच्चाई सुनना नहीं चाहते. मैं आज भी कहती हूं कि गोविंदा जैसा कोई एक्टर नहीं है, लेकिन अब उसे अच्छी फिल्में करनी होंगी और अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना होगा. इसमें वह पीछे रह गया है.’

बाथटब में उतरी 25 साल की हीरोइन, बिना कपड़ों के हीरो संग आई नजर, इंटरनेट पर मच गया तहलका

गोविंदा ने रिजेक्ट किया था ओटीटी का ऑफर
सुनीता ने बताया कि उन्होंने गोविंदा का काम मैनेज बंद कर दिया, क्योंकि वह उनकी सलाह नहीं मानते थे. उन्होंने बताया, ‘मैं कुछ साल पहले गोविंदा का काम संभालती थी. मैंने उन्हें ओटीटी पर काम करने का सुझाव दिया था. एक अच्छा सब्जेक्ट था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. मैंने कहा था कि 4-5 साल बाद लोग केवल ओटीटी ही देखेंगे. मैं खुद ओटीटी की फैन हूं. मैं हर दिन अलग लैग्वेंज की फिल्म देखती हूं. लेकिन उन्होंने कहा कि वह केवल बड़े पर्दे पर ही फिल्में करना चाहते हैं. अब मैं उनका काम भी नहीं संभालती. 38 साल तुझे झेल लिया, तू सुनता तो है नहीं. अब जिनकी सुन रहा है, उसमें भी करके देख ले क्या कर सकता है.’

यह भी पढ़ें- OTT पर छा गई गांव की कहानी, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, सुपर से ऊपर है वेब सीरीज की IMDb रेटिंग

SOURCE : NEWS18