Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
आशा भोसले और बॉस्को मार्टिस।

‘तौबा-तौबा’ फेम कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने दिग्गज गायिका आशा भोसले से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान की झलकियां भी कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। बातचीत की झलकियों के बीच आशा ताई का जोरदार डांस भी देखने को मिला है। उन्हें मशहूर डांस नंबर ‘तौबा तौबा’ के सिग्नेचर स्टेप खुद कोरियोग्राफर ने सिखाए हैं।। उन्होंने इस मुलाकात को अपने जीवन का ‘दिल को छू लेने वाला अनुभव’ बताया। सामने आई झलकियों में आशा ताई और बोस्को मार्टिस के बीच की जुगलबंदी शानदार रही। कोरियोग्राफ ने दिग्गज सिंगर को स्पेशल गिफ्ट भी दिया है।

आशा ताई को भाया गाना

इंस्टाग्राम पर बोस्को ने आशा के साथ अपनी मुलाकात का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। क्लिप में कोरियोग्राफर आशा के घर में हाथ में तोहफा लेकर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। जब दोनों सोफे पर आराम करते हुए बातचीत कर रहे थे, तो बातचीत धीरे-धीरे ‘तौबा तौबा’ के मशहूर डांस स्टेप्स की ओर मुड़ गई, जिसे बोस्को ने कोरियोग्राफ किया था और ‘बैड न्यूज’ में अभिनेता विक्की कौशल ने परफॉर्म किया था। फिर क्या था आशा भोसले ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया और फिर इस पर डांस भी किया।

लिखा ऐसा पोस्ट

तौबा तौबा के डांस स्टेप्स को करने की कोशिश करते हुए आशा बेहद खुश लग रही थीं। मीटिंग के दौरान एक पल के दौरान आशा ने बोस्को से ‘तौबा तौबा’ का सिग्नेचर स्टेप करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने बड़ी ही सहजता से किया। ‘तौबा तौबा’ कोरियोग्राफर ने आशा ताई के नाम से मशहूर दिग्गज गायिका को एक सुगंधित मोमबत्ती भी भेंट की। अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए बोस्को ने लिखा, ’91 या 19! आशा ताई से मिलना वाकई दिल को छू लेने वाला अनुभव था! उनकी ऊर्जा संक्रामक है और उनमें अद्भुत और प्रेरणादायक वाइब है। उनका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। अमर रहें।’

यहां देखें पोस्ट

पहले भी किया था कॉन्सर्ट में परफॉर्म

आशा भोसने ने अपने प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब वह हाल ही में सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगीं। दुबई में एक हालिया कॉन्सर्ट में करण औजला के गाने ‘तौबा तौबा’ के वायरल हुक स्टेप्स को परफॉर्म करती दिखी थीं। गायिका ने न केवल विक्की कौशल अभिनीत ‘बैड न्यूज’ के सुपरहिट गाने को अपनी मधुर आवाज में गाया, बल्कि गाने के सिग्नेचर स्टेप भी किए। धर्मा प्रोडक्शंस ने उनकी परफॉर्मेंस का एक वीडियो साझा किया। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV