Source :- LIVE HINDUSTAN

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया (वीआई) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 11% से अधिक चढ़कर तीन महीने के हाई 9.18 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका मंगलवार का बंद प्राइस 8.26 रुपये है। दो दिनों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाडर के शेयर में 19 फीसदी का उछाल आया है। यह 17 अक्टूबर, 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है। यह 22 नवंबर, 2024 को छूए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 6.60 रुपये से 39 प्रतिशत रिकवर कर गया है। बता दें कि पिछले छह महीने में यह शेयर 50% तक टूट गया है। लंबी अवधि में यह शेयर करीबन 92% तक टूट गया है। बता दें कि 17 अप्रैल 2015 में इस शेयर की कीमत 118 रुपये थी।

शेयरों में मूवमेंट

वोडाफोन आइडिया एक आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की साझेदारी है। यह भारत के प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर में से एक है। कंपनी 4जी और 2जी प्लेटफॉर्म पर पैन इंडिया वॉयस और डेटा सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास एक बड़ा स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो है, जिसमें 17 सर्कल में मिड-बैंड 5G स्पेक्ट्रम और 16 सर्कल में mmWave 5G स्पेक्ट्रम शामिल है। अपने नेटवर्क प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए, वीआई ने हाल ही में अपने 4जी और 5जी नेटवर्क को स्मार्ट और अधिक कुशल बनाने के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सॉफ्टवेयर बिजनेस इकाई एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है।

ये भी पढ़ें:अडानी के इस शेयर में आने वाली है तूफानी तेजी, ब्रोकरेज को है 45% उछाल की उम्मीद
ये भी पढ़ें:2 टुकड़ों में बंटने वाला है यह छोटू शेयर, खरीदने की लूट, ₹89 पर आया भाव

कंपनी ने की है डील

HCL Tech ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि Vi ने अपने 4G और 5G नेटवर्क को स्मार्ट और अधिक कुशल बनाने के लिए HCL सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने कहा, “वीआई अब अपने एरिक्सन और सैमसंग नेटवर्क को प्रबंधित करने के लिए मल्टी-वेंडर सेल्फ-ऑप्टिमाइज़िंग नेटवर्क (एमवी-एसओएन) प्लेटफॉर्म एचसीएल ऑगमेंटेड नेटवर्क ऑटोमेशन (एचसीएल एएनए) का उपयोग कर रहा है। यह उन्नत तकनीक वोडाफोन आइडिया को नेटवर्क प्रदर्शन में सुधार करने, बचत करने में मदद करेगी।” यह सहयोग वीआई और उसके यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN