Source :- KHABAR INDIATV
क्रेजी की ओटीटी रिलीज का ऐलान।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘तुम्बाड’ के लिए मशहूर सोहम शाह अपने अभिनय के लिए भारतीय सिनेमा में खूब तारीफें बटोर रहे हैं। सिनेमाघरों में री-रिलीज होने पर तुम्बाड को खूब पसंद किया गया। री-रिलीज होने पर ये फिल्म मास्टरपीस बनकर उभरी, जिसमें लोककथाओं को री-डिफाइन किया गया है। तुम्बाड को मिली प्रतिक्रिया के बाद सोहम शाह ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘क्रेजी’ का ऐलान किया, जिसने फैंस को उम्मीदों से भर दिया। 28 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही है।
क्या है क्रेजी की कहानी?
‘तुम्बाड’ के बाद अभिनेता सोहम शाह एक बार फिर दर्शकों के बीच एक दमदार किरदार में लौटे और सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन किया। अभिनेता की फिल्म ‘क्रैजी’ फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे गिरीश कोहली ने निर्देशित किया है। 93 मिनट की ये फिल्म इमोशनल और थ्रिल से भरपूर है, जिसकी कहानी डॉक्टर अभिमन्यू सूद के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सोहम शाह ने डॉ. अभिमन्यु सूद नाम के एक सर्जन की भूमिका निभाई है। पूरी कहानी एक कार के अंदर ही घट जाती है, जहां एक बेबस पिता अपनी अगवा की गई बेटी को बचाने की जद्दोजहद करता है। जो लोग सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं देख सके हैं, वो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
क्रेजी की ओटीटी रिलीज
जी हां, सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। सोहम शाह की क्रेजी प्राइम वीडियो पर जल्द रिलीज होने वाली है। क्योंकि हर फिल्म को OTT पर स्ट्रीमिंग से पहले 8 हफ्तों का लॉक-इन पीरियड पूरा करना होता है। चूंकि ‘क्रैजी’ 28 फरवरी को रिलीज हुई थी, इसलिए यह 8 हफ्तों की विंडो पूरी कर के 25 अप्रैल 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
दोस्तों और परिवार के साथ बैठकर देखें फिल्म
यह थ्रिलर उन फिल्मों में से एक है जिसे परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर देखा जा सकता है। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे, उनके लिए अब यह एक बेहतरीन मौका है इसे OTT पर देखने का। फिल्म की कहानी और सोहम शाह के दमदार अभिनय को खूब सराहा गया है। सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी, गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित और सोहम शाह अभिनीत यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।
SOURCE : KHABAR INDIATV