Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। अब इस फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है कि आप कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की टिकट 99 रुपए में बुक कर सकते हैं। आप सिर्फ 99 रुपए में इस फिल्म का मजा सिनेमाघरों में उठा सकते हैं। अगर आप भी बड़े पर्दे पर इस नई फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो 17 जनवरी 2025 को ‘सिनेमा लवर डे’ के खास मौके पर इस धमाकेदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

99 रुपए में देखें फिल्म इमरजेंसी

17 जनवरी 2025 को ‘सिनेमा लवर डे’ के स्पेशल मौके पर दर्शकों को कई फिल्में सिर्फ 99 रुपए में देखने को मिलने वाली है। इस दिन भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 99 रुपएमें नई और पुरानी मूवीज दिखाई जा रही है। साल 2025 का पहला ‘सिनेमा लवर डे’ 17 जनवरी को मनाया जाएगा, इस मौके पर आप कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के पहले दिन की टिकट 99 रुपए में बुक कर सकते हैं। ‘इमरजेंसी’ को 99 रुपए में देखना एक्ट्रेस के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंगना रनौत की ये फिल्म 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है।

इमरजेंसी की कास्ट

कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कंगना रनौत की ये फिल्म लंबे समय से रिलीज डेट को लेकर चर्चा में रही है। इतना ही नहीं कंगना की ये फिल्म लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही थीं। ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी खास किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV