Source :- LIVE HINDUSTAN
Russia Ukraine war update: यूक्रेन ने रूस की एक बिल्डिंग पर 911 स्टाइल में ड्रोन से अटैक किया था। अब इस अटैक को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन के हमले से रूस में जितनी तबाही हुई है उससे कई गुना ज्यादा तबाही अब यूक्रेन में मचेगी। यूक्रेन को इस हमले की कीमत चुकानी होगी।
कजान में हुए हमले पर अपनी बात रखते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन रूस को कितना भी नष्ट करने की कोशिश करे हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। लेकिन मैं एक बात याद दिला देना चाहता हूं कि यूक्रेन अब इससे कई गुना ज्यादा तबाही देखेगा। वहां पर इतनी तबाही मचेगी कि वो अपने किए पर पछतावा करेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के शहर कजान में एक बिल्डिंग पर यूक्रेनी ड्रोन्स ने 911 स्टाइल में हमला किया है। अमेरिका में ट्विन्स टॉवर पर हुए हमले की ही तरह इस हमले में यूक्रेनी ड्रोन्स सीधे आकर बिल्डिंग से टकरा गए।
इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन को उसकी इस हिमाकत की कीमत चुकानी होगी। हमने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। यूक्रेनी सेना द्वारा शनिवार और रविवार को छोड़े गए करीब 42 ड्रोन्स को नष्ट कर दिया गया है। मंत्रायल के अनुसार सबसे ज्यादा ड्रोन्स 20 ओरियोल क्षेत्र में नष्ट किए गए। यहां पर एक ड्रोन्स के हमले में तेल टर्मिनल में भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा पूर्वी शहर कुराखोव में यूक्रेनी सेना पर बढ़त हासिल करने के अलावा रूसी सेनाओँ ने उत्तर-पूर्व में आगे बढ़ना जारी रखा। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उनकी सैनिकों ने दो पूर्वोत्तर बस्तियों पर कब्जा कर लिया है। हालंकि कीव ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
दूसरी तरफ ड्रोन्स हमले को लेकर यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि यूक्रेनी हवाई सुरक्षा ने रूस की तरफ से छोड़े गए 103 ड्रोन्स में से 52 को मार गिराया। सेना ने कहा कि रूसी हमले में खेरसॉन, मायकोलाइव,रेर्निहाइव, सुमी, जाइटॉमिर और कीव क्षेत्रों में निजी व्यवसायों और अपार्टमेंट इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN