Source :- LIVE HINDUSTAN

चाइनीज टेक ब्रैंड itel का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन itel A80 ग्राहकों के लिए जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं और इसमें 50MP कैमरा मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी itel का अफॉर्डेबल itel A80 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। टीजर पोस्टर के जरिए इस फोन का डिजाइन भी लॉन्च से पहले ही सामने आ गया है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखा है। इसके अतिरिक्त, यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। आइए, इस फोन से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।

itel इंडिया ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर itel A80 स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। इससे पता चलता है कि यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। itel की वेबसाइट पर दिखाए गए टीजर पोस्टर में फोन का बैक पैनल नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन डील, केवल 6499 रुपये में Samsung का धांसू फोन

ऐसे हैं itel A80 के स्पेसिफिकेशंस

itel A80 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स हमें पहले से ही पता हैं। इस फोन में 6.7 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो स्मूथ विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है, खासकर गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान। डिस्प्ले 500 Nits तक की ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे सीधी धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें:मौका! अब तक की सबसे कम कीमत पर 200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला Samsung फोन

फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो अच्छी फोटोज क्लिक करने में सक्षम है, और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो नॉर्मल यूजेस पूरे दिन चल सकती है। इसके अलावा, फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे पानी के छींटों और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित रखती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN