Source :- NEWS18

Bollywood Top Richest Actor 2024:  बॉलीवुड की बात हो तो कुछ अभिनेताओं का नाम जरूर लिया जाता है. ये सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फिल्मों से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा अमीर कौन-सा सितारा है, शाहरुख खान या सलमान खान? दोनों ही भारत के टॉप अमीर सितारों की लिस्ट में आते हैं. एक लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, तो दूसरे अभिनेता ने भी टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है. आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ.

कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर अभिनेता?
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं शाहरुख खान. उनकी नेटवर्थ 7,300 करोड़ रुपये है. जबकि सलमान खान की नेटवर्थ 2,900 करोड़ है. दोनों सितारों की नेटवर्थ में 4400 करोड़ का अंतर है.

शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है, फिर चाहे पठान हो या जवान. शाहरुख खान का मुंबई में आलीशान महल जैसा घर है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये की बताई जाती है. अभिनेता के पास रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है. सिर्फ भारत ही नहीं शाहरुख खान के पास दुबई और लंदन में भी प्रॉपर्टी है.

शाहरुख खान और सलमान खान की नेटवर्थ

सलमान खान भी नहीं किसी से कम
सलमान खान भी फिल्मों में काम करने के अलावा खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसका नाम एसकेएफ है. वो क्लोदिंग ब्रांड के भी मालिक हैं. बिग बॉस को होस्ट करने के लिए वो करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. एसके 227 जिम के मालिक भी सलमान खान ही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से लेकर दुबई तक अभिनेता 100-150 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. सलमान खान के मुंबई वाले घर की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है.

इसे भी पढ़े – बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो बचपन में थी ‘करनजीत कौर वोहरा’, किस मजबूरी में बदलना पड़ा नाम? मां ने लगाई थी डांट

भारत के सबसे रईस सितारों की लिस्ट
शाहरुख खान – 7300
जूही चावला – 4600
सलमान खान – 2900
अक्षय कुमार – 2,500
रितिक रोशन –  2000
आमिर खान – 1862
अमिताभ बच्चन – 1600
करण जौहर – 1400

Tags: Entertainment, Local18, Salman khan, Shahrukh khan

SOURCE : NEWS18