Source :- NEWS18
Last Updated:January 10, 2025, 13:32 IST
Triptii Dimri Ranbir Kapoor Animal: एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री चर्चा में रही. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हाल ही में तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ एक सीन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तृप्ति को ‘एनिमल’ के एक सीन में आई परेशानी.
- रणबीर ने सेट पर तृप्ति का किया पूरा साथ.
- ‘एनिमल’ ने कमाए थे 900 करोड़ रुपये.
नई दिल्ली. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने तृप्ति डिमरी की किस्मत चमका दी. साल 2023 में रिलीज हुई इस मूवी में एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ काम किया था. हाल ही में तृप्ति डिमरी ने को-स्टार रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि ‘एनिमल’ में कन्फेशन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किल हो रही थी. वह सीन के दौरान रो नहीं पा रही थीं और अपनी लाइन्स भी भूल जा रही थीं. उस वक्त रणबीर रणबीर ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह सबका समय बर्बाद कर रही हैं.
फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर को सिक्योर एक्टर बताया. उन्होंने ‘एनिमल’ फिल्म के एक सीन को याद करते हुए बताया कि रणबीर के सामने एक्टिंग करने के कारण उन पर बहुत दबाव था. उस दिन वह अपनी लाइन्स याद नहीं कर पा रही थीं. तृप्ति डिमरी ने कहा, ‘मुझे याद है, क्योंकि मैं डबल शिफ्ट कर रही थी. एक और फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी और उस वक्त मेरी नींद पूरी नहीं पाई थी. मुझे लाइन्स याद नहीं हो रही थीं, वो एक बहुत लंबा मोनोलॉग था. उस दिन मुझे रोना ही नहीं आ रहा था. मैंने बहुत दबाव महसूस कर रही थी.’
रणबीर कपूर ने किया सपोर्ट
तृप्ति डिमरी ने बताया कि रणबीर कपूर ने देखा कि वह स्ट्रगल कर रही हैं और फिर उन्होंने उनको बहुत सपोर्ट किया. एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया कि रणबीर ने उनसे कहा, ‘तृप्ति पहले किसका शॉट लें, मेरा क्लोज या तुम्हारा क्लोज. तुम बताओ. हम उसी तरह सीन करेंगे.’ तृप्ति ने कहा कि भले ही वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रही थीं, लेकिन न तो रणबीर और न ही संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बुरा महसूस कराया.
डायलॉग्स भूल जा रही थीं तृप्ति डिमरी
उन्होंने कहा, ‘रणबीर भी एक डायरेक्टर की तरह सोचते हैं, मुझे ऐसा लगता है. वह देख सकते थे कि मैं अपनी लाइनों के साथ स्ट्रगल कर रही हूं, लेकिन फिर भी वहां कोई भी- (वांगा संदीप रेड्डी वांगा) सर या वह (रणबीर कपूर), मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनका समय बर्बाद कर रही हूं. ऐसा कुछ भी नहीं था.’ तृप्ति ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार टेक्स दिए और आखिर में वह सीन करने में सफल रहीं. मालूम हो कि रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘एनिमल’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18