Source :- LIVE HINDUSTAN

FMCG Companies: एफएमसीजी कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। महंगाई की वजह से डिमांड पर असर पड़ा है। यही कारण है कि इन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन भी पिछले 3 महीने के दौरान अच्छा नहीं रहा है। आइए एक नजर डालते हैं शेयर बाजार में लिस्टेड 5 चर्चित कंपनियों के शेयरों पर –

1- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 976 रुपये के आस-पास बीएसई में था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 3 महीने के दौरान 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक टूटा है। पिछले एक साल में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 11 प्रतिशत नीचे गिर गया है।

ये भी पढ़ें:‘मालिक’ बेच रहे हैं इस कंपनी का 13% हिस्सा, निवेशकों में हड़कंप

2- डाबर इंडिया लिमिटेड

इस कंपनी के शेयर आज यानी 10 जनवरी को 517 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं। बीते 3 महीने में इस कंपनी के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 672 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 489 रुपये प्रति शेयर है। डाबर इंडिया के लिए पिछला एक साल चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 5.55 प्रतिशत की गिरावट आई है।

डाबर ने अपने बिजनेस अपडेट में क्या कुछ कहा था?

डाबर ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा था कि दिसबंर तिमाही में निचले एकल अंक की वृद्धि की उम्मीद है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट स्थिर रह सकता है। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर के लिए ग्रामीण खपत बेहतर रही और यह शहरी क्षेत्र की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी। कंपनी के पास डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीनहरा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला, डाबर रेड पेस्ट, रियल और वाटिका जैसे ब्रांड हैं।

कंपनी ने कहा कि वैकल्पिक माध्यम मसलन आधुनिक व्यापार, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स ने मजबूत वृद्धि जारी रखी। वहीं सामान्य व्यापार, जिसमें मुख्य रूप से गली-मोहल्ले की किराना दुकानें शामिल हैं, को तिमाही के दौरान दबाव झेलना पड़ा।

3- ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड

इस कंपनी के शेयर शुक्रवार 4938 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का 52 वीक हाई 6473.10 रुपये है। बीते 3 महीने के दौरान यह एफएमसीजी स्टॉक 17 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। पिछले एक साल में यह स्टॉक भी निगेटिव रिटर्न ही दे पाया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत के करीब गिरावट आई है।

4- मारिको लिमिटेड

इस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 675 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। पिछले 3 महीने के दौरान यह स्टॉक 1.42 प्रतिशत टूटा है। बता दें, कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि दिसंबर तिमाही के दौरान ग्रामीण खपत में सुधार हुआ है, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में शहरी धारणा स्थिर रही है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में शेयरों के बंटने का असर, ₹1.16 लाख पर मिला ₹7.80 लाख का रिटर्न

घरेलू बाजार में बिक्री पर मैरिको ने कहा कि उसे तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, ऊंची उत्पादन लागत की वजह से उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट काफी कम रहेगा। मैरिको के पास सफोला, पैराशूट, हेयर एंड केयर, निहार और लिवॉन जैसे ब्रांड हैं।

5- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड

कंपनी के शेयर शुक्रवारको 1174 रुपये के जोन में थे। बीते 3 महीने में यह एफएमसीजी स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक नीचे गिरा है। वहीं, 6 महीने में तो स्टॉक 18 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। गोदरेज पिछले एक साल में करीब 3 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है।

बढ़ती महंगाई ने किया कंपनियों को परेशान?

दिसंबर तिमाही में महंगाई ने एफएसीजी कंपनियों की लागत बढ़ा दी। जिसकी वजह से रोजाना उपयोग बनाने वाली कंपनियों के मार्जिन को झटका लगता है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस दौरान मार्जिन गिर सकता है।

आगे भी देखने को मिल सकती है सुस्ती

नुवामा के अनुसार, मंहगाई के दबाव, कम वेतन वृद्धि और उच्च आवास किराया लागत के कारण शहरी मांग चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। कंपनी ने कहा कि शहरी बाजार में सुस्ती दो-तीन तिमाहियों तक और जारी रहेगी। हालांकि, ग्रामीण बाजार में कुछ सुधार होगा और यह शहरी मांग से बेहतर रहेगी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN