Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/10/1200x900/rupali_ganguly_1736510360077_1736510368511.jpgरुपाली गांगुली पिछले कुछ समय से काफी कॉन्ट्रोवर्सी में हैं। कभी शो छोड़ने की खबर तो कभी किसी स्टार कास्ट का उन पर आरोप, वहीं सौतेली बेटी के साथ भी उनका काफी विवाद हुआ।
अनुपमा शो से घर-घर फेमस हुईं रुपाली गांगुली पिछले कुछ दिनों से काफी विवादों में फसी हैं। पिछले साल ही रुपाली ने राजनीति में एंट्री ली थी। अब रुपाली ने पॉलिटिक्स और पीएम मोदी से मुलाकात पर बात की। रुपाली ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने सोचा है कि वह या तो इंटरव्यूज ना दें और अगर देती हैं तो उसमें अपना मुंह ज्यादा ना खोलें।
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में पहले राजनीति को लेकर रुपाली ने कहा, हां मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आप जानते हो पीएम मोदी जी से मिलना और बीजेपी ज्वाइन करना मेरी लाइफ का बड़ा मोमेंट था।
पिछले साल सास को खोया
पिछले साल का हाइलाइट मोमेंट पूछने पर रुपाली ने कहा, ‘अनुपमा पूरे साल अच्छा चला। मेरा परिवार खुश और स्वस्थ रहा यह भी बहुत बड़ी बात है। लेकिन सास को खोना भी एक गम था। मैं उसे परफेक्ट इयर नहीं कह सकती क्योंकि किसी बड़े को खोने का दुख कभी कम नहीं हो सकता। भले ही उनकी तबीयत काफी समय से खराब थी, उन्हें बेड रेस्ट बोला गया था और उनकी उम्र 93 साल की हो गई थी, लेकिन फिर आप कभी नहीं चाहोगे कि किसी बड़े का साया आपके सिर से उठे।’
किसी बात का कोई अफसोस है पूछने पर रुपाली ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन मैंने सोचा है कि मैं इंटरव्यूज में अपना मुंह बंद रखूं या फिर इंटरव्यू ही ना दूं। यही चीज मैंने सीखी है क्योंकि मेरे पास फिल्टर नहीं है।
रुपाली का नया फोकस
इस साल को लेकर आपका क्या प्लान है इस पर रुपाली ने कहा, ‘मैं अपने परिवार की हेल्थ और खुशियों पर ध्यान देना चाहती हूं, मेरे युनिट की स्वास्थ का, अच्छा काम करना चाहती हूं। इसके अलावा फर बेबीज के लिए भी कुछ करना चाहती हूं।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई कि रुपाली शो छोड़ने वाली हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने फिर खुद बताया कि ये खबर गलत है। ऐसा नहीं होने वाला। वह एंड तक शो का हिस्सा बनकर रहना चाहती हैं। वहीं शो के मेकर्स ने भी इन खबरों को गलत बताया था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN