Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 13:40 IST

60-70 के दशक में एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री हुई थी, जिन्होंने डेब्यू करते ही तहलका मचा दिया था. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन 1 कॉन्ट्रैक्ट ने एक्ट्रेस का करियर बर्बाद कर दिया. कभी महंगी गाड़ियों में घूमने…और पढ़ें

बेहद दर्दनाक है इस एक्ट्रेस की दास्तां

हाइलाइट्स

  • सुनील दत्त संग काम कर चुकीं अभिनेत्री विमी का ठेले पर निकला अंतिम संस्कार.
  • फिल्म ‘हमराज’ से रातोंरात स्टार बनी थीं विमी.
  • शराब की लत और आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं विमी.

नई दिल्ली. अपने एक्टिंग करियर में विमी ने शशि कपूर, सुनील दत्त, राज कुमार और मुमताज संग काम किया था. विमी ने जो सफलता देखी, उसके लिए किसी भी एक्ट्रेस को काफी संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन विमी को डेब्यू फिल्म से ही बड़ी सफलता मिल गई थी. डेब्यू करते ही अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स लाइन लगाने लगे थे. लेकिन 1 कॉन्ट्रेक्ट की वजह से उनका बना बनाया करियर बर्बाद हो गया. अंतिम समय तक हालांत ऐसे हो गए कि उनकी लाश ठेले पर शमशान घाट तक ले जानी पड़ी थी.

विमी का एक्टिंग करियर बेहद छोटा रहा, लेकिन अपने छोटे से एक्टिंग करियर में भी उन्होंने उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ बतौर लीड हीरोइन काम किया था. अपने 10 साल के करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दीं. शादीशुदा होते हुए भी वह उस दौर में टॉप एक्ट्रेस बनीं, जब शादी के बाद करियर खत्म हो जाता था. बी आर चोपड़ा की फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला. अपनी पहली फिल्म में काम भी उन्हें उनकी खूबसूरती की वजह से ही मिला था.

जीनत अमान से फ्लर्ट करता था ये सुपरस्टार, राज कपूर की हीरोइन पर भी हुआ था फिदा, अमिताभ संग कर चुका 12 फिल्में

डेब्यू करते ही मचा दिया था तहलका
आज भल ही विमी को कम ही जानते हों, लेकिन कभी वह इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं. उन्हें महंगी गाड़ियों में घूमना बहुत पसंद था. उनका लाइफ स्टाइल भी देखते ही देखते ही इतना बदल गया था कि उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में उनका नाम भी शामिल था. इंडस्ट्री में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी और उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे. विमी ने बी आर चोपड़ी फिल्म हमराज से डेब्यू किया था. साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म हमराज से विमी रातों रात स्टार बन गई. इस फिल्म में राजकुमार, सुनील दत्त और मुमताज लीड रोल में नजर आई थीं.

पार्टी में देखते ही मिला हीरोइन बनने का चांस
विमी ने उस दौर के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट के बेटे रवि से शादी की थी. एक बार वह अपने पति के साथ किसी पार्टी में गई थीं. वहां एक म्यूजिक डायरेक्टर उनकी खूबसूरती देखते ही उनका दीवाना हो गया. उन्होंने विमी से कहा कि आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं? लेकिन विमी उस वक्त शादी शुदा थीं और दो बच्चों की मां भी. लेकिन उन्हें मुंबई बुलाया गया और वहां बी आर चोपड़ा से उनकी मुलाकात हुई और वह एक्ट्रेस बन गईं. अपनी डेब्यू फिल्म से वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन गई थीं कि इस फिल्म के बाद विमी को साइन करने के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की लाइन लग गई थी.

4 कंधे तक नहीं हुए थे नसीब
बीआर चोपड़ा ने विमी के साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था. इसकी वजह से उनके हाथ से कई फिल्में चली गई थीं. देखते ही देखते एक्ट्रेस का करियर ग्राफ गिरने लगा और पति से भी अनबन रहने लगीं. इसके बाद विमी एक प्रोड्यूसर संग रहने लगी और गंदगी की दलदल में फंसती चली गईं. एक कंपनी खोली वो भी नहीं चली और कर्ज चढ़ गया. इसके बाद उन्होंने आर्थिक तंगी देखी और शराब की लत में करियर बर्बाद हो गया. हालात ऐसे हो गए थे कि विमी को मौत के बाद चार कंधे भी नसीब नहीं हुए थे. उन्हें अस्पताल से श्मशान घाट ठेले पर रखकर ले जाया गया था.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18