Source :- KHABAR INDIATV
NZ vs SL ODI Series: श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 140 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में अपना सम्मान बचाने में जरूर सफल रही। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 290 रनों का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 66 जबकि कुसल मेंडिस ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं 291 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाते चली गई जिसमें वह 29.4 ओवर्स में 150 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई।
श्रीलंका ने 10 सालों बाद जीता न्यूजीलैंड में पहला वनडे मैच
न्यूजीलैंड में श्रीलंकाई टीम का लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों में काफी अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिली जीत श्रीलंकाई टीम का 10 सालों के बाद न्यूजीलैंड में किसी वनडे मुकाबले में आई पहली जीत है। इससे पहले साल 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में जीता था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड का तीन बार दौरा किया था जिसमें वह साल 2019 में तीन वनडे मैच, साल 2016 और 2023 में खेले गए 2-2 वनडे मैचों में से किसी में भी जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके थे। श्रीलंकाई टीम की ये जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में उनके घर पर लगातार 9 हार के बाद आई है।
असिथा फर्नांडो की गेंदबाजी ने दिलाई श्रीलंका को एकतरफा जीत
ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को लेकर बात की जाए तो 291 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्हें असिथा फर्नांडो की कातिलाना गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। असिथा ने इस मुकाबले में अपने 7 ओवर्स में सिर्फ 26 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा महेश तीक्ष्णा और ईशान मलिंगा भी 3-3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे जबकि जयनिथ लियांगे ने एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की तरफ से 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके वहीं इसमें से 3 प्लेयर्स तो अपना खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें
ICC बदलने वाला है क्रिकेट का ये बड़ा नियम, बल्लेबाजों को होगा बड़ा नुकसान
दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट
SOURCE : KHABAR INDIAN TV