Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/tiku_talsania_1736602267057_1736602279227.jpg

टीकू तलसानिया को लेकर दोपहर में खबर आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। फैंस इस खबर को सुनकर एक्टर के लिए परेशान हो रहे थे। लेकिन अब पत्नी ने नया अपडेट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on

टीकू तलसानिया को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया और हालत खराब होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब एक्टर की वाइफ दीपति तलसानिया ने अपने पति का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि टीकू को हार्ट अटैक नहीं आया है बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।

हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ

दीपति ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है हार्ट अटैक नहीं आया है। वह फिल्म स्क्रीनिंग अटेंड करने गए थे और 8 बजे के आस-पास उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें फिर तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल टीकू का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है।’

इससे पहले रश्मि देसाई ने टीकू का हेल्थ अपडेट दिया था जो पिछली रात टीकू से स्क्रीनिंग में मिली थीं। उन्होंने कहा था, ‘मेरी उनसे अच्छी मुलाकात हुई थी। जब मैं उनसे मिली थी वह ठीक थे। उनके फैंस और शुभचिंतकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, वह ठीक हैं।’

रश्मि से मिले थे टीकू

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मैं उनसे मिली थी वह ठीक थे जैसा आप वीडियो में देख सकते हैं। वह काफी टैलेंटेड हैं और अच्छे इंसान हैं। अच्छा लग रहा है कि लोग उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुझसे मिलने के बाद उन्होंने किसी और से भी बात की और उनसे कहा कि वह ठीक फील नहीं कर रहे हैं और दर्द हो रहा है। जब उन्हें अजीब लगा तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया।’

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, परिवार ने प्रार्थना करने अपील

क्या उन्होंने एक्टर से अब तक बात की तो उन्होंने कहा, ‘अब उनकी हालत बेहतर है, लेकिन मैंने कोई मैसेज नहीं किया अब तक क्योंकि अभी सही टाइम नहीं है उन्हें डिस्टर्ब करने का या परिवार को परेशान करने का।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN