Home National news hindi लॉस एंजेलिस में आग के बाद का मंज़रः पिघले एटीएम, जले घर...

लॉस एंजेलिस में आग के बाद का मंज़रः पिघले एटीएम, जले घर और गाड़ियां, ‘मानो बम गिरा हो’

6
0

Source :- BBC INDIA

लॉस एंजेलिस आग

इमेज स्रोत, Getty Images

26 मिनट पहले

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक बड़े इलाक़े में आग लगने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह तबाही कितनी बड़ी है.

सैकड़ों घर ज़मींदोज़ हो चुके हैं, जलने के कारण कारों का सिर्फ़ ढांचा बचा हुआ है, एटीएम पिघल गए हैं और तेज़ हवाओं से पेड़ गिर गए हैं.

लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है और कहा है कि हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब है. यहां का आसमान राख के बारीक कणों और धुएं की चादर से ढंक गया है.

यहां आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत की ख़बर है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका है.

लाइन
लाइन

लॉस एंजेलिस में सैकड़ों इमारतें तबाह हो चुकी हैं और दसियों हज़ार लोगों को इलाक़े से निकाला जा चुका है.

अभी भी आग बुझाने के काम में हज़ारों दमकलकर्मी लगे हैं. लेकिन कई जगहों पर आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

यहां दो लाख घरों में बिजली नहीं है.

लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा, “ऐसा लगता है कि किसी ने इस इलाक़े में बम गिरा दिया हो.”

पेसिफ़िक पैलिसेड में अपने जल चुके घर के सामने खड़े ग्रेग चैंपियन ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा “यहां की स्थिति ऐसी है मानो यहां बम गिरा हो.”

जानकार ऐसी आशंका जता रहे हैं कि मौसम और जलवायु परिवर्तन के अंतर्निहित असर, आने वाले दिनों में भी आग भड़कने का कारण बने रहेंगे. साथ ही इस आपदा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ रहा है.

प्लेबैक आपके उपकरण पर नहीं हो पा रहा

ताज़ा अपडेट क्या है?

लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे विनाशकारी बताई जाने वाली इस आग में अबतक 10,000 से अधिक इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं.

60,000 अन्य इमारतों पर ख़तरा मंडरा रहा है. बीमा के दायरे में आने वाली कुल संपत्ति के 8 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है क्योंकि बहुत महंगी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.

जिन सेलिब्रिटीज़ के घर तबाह हुए हैं उनमें मेल गिब्सन, लीटन मेस्टर, एडम ब्रॉडी एक्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का नाम शामिल है.

लॉस एंजेलिस काउंटी में शुक्रवार को क़रीब 1,44,000 लोगों को अपने घरों को खाली करने का आदेश दिया गया. इनमें से अधिकांश लोगों ने जो कुछ साथ ले जा सके, उसके साथ उन्होंने अपने घरों को छोड़ दिया.

इसके अलावा 1.66 लाख निवासियों को चेतावनी दी गई है कि जल्दी ही उन्हें भी अपना घर छोड़ना पड़ सकता है.

लॉस एंजेलिस आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इस पूरे इलाक़े में छह जगहों पर आग लगी है, जिसमें कुल 38,000 एकड़ ज़मीन जल कर राख हो चुकी है.

लूटपाट की ख़बरों के बाद पेसिफ़िक पैलिसेड्स और इटन में आग प्रभावित इलाक़ों में स्थानीय समयानुसार 18.00 बजे से 6.00 बजे तक कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

खाली कराए गए इलाक़ों से लूटपाट को रोकने के लिए नेशनल गॉर्ड्स के दस्तों को शहर के कुछ हिस्सों में तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति को तब गिरफ़्तार किया गया जब लोगों को उस पर नई आग लगाने का संदेह हुआ. पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ आगज़नी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं और जांच जारी है.

आग लगने की शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.

कहां-कहां लगी थी आग

इटन में आग के कारण एक पार्किंग एरिया में तबाह हुई कारें

इमेज स्रोत, Justin Sullivan/Getty Images

कैलिफ़ोर्निया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लॉस एंजेलिस में लगभग छह जगहों पर आग लगी और ये तेज़ी से फैली.

  • पैलिसेड्स: यहां आग मंगलवार को लगी थी और ये सबसे बड़ा इलाक़ा था जिसे आग ने तबाह किया. माना जा रहा है कि ये यहां के इतिहास की सबसे भयंकर आग लगने की घटना हो सकती है. इस आग ने 21 हज़ार एकड़ में जो कुछ आया उसे जलाकर राख कर दिया. इसमें पॉश माना जाने वाला पेसिफ़िक पैलिसेड्स का इलाक़ा भी शामिल था. शनिवार सवेरे तक यहां लगी आग पर केवल 8 फ़ीसदी ही क़ाबू पाया जा सका था.
  • इटन: लॉस एंजेलिस के उत्तरी इलाक़े में बसे इटन में लगी आग ने तेज़ी से आल्टाडेना शहर को अपनी ज़द में ले लिया. इलाक़े के हिसाब से देखा जाए तो ये दूसरी बड़ी आग थी, जो 14 हजड़ा एकड़ में फैली थी. ये अब तक बेकाबू है और इस पर 3 फ़ीसदी ही क़ाबू पाया जा सका है.
  • हर्स्ट: सेन फर्नांन्डो से उत्तर की तरफ के इस इलाक़े में मंगलवार रात को आग लगी थी. ये आग तेज़ी से 771 एकड़ में फैल गई. अब तक यहां 70 फ़ीसदी आग पर क़ाबू पा लिया गया है.
  • लिडिया: बुधवार सवेरे यहां के पहाड़ी एक्टन के इलाक़े में सबसे पहले आग लगी देखी गई. ये लॉस एंजेलिस के उत्तर की तरफ का इलाक़ा है और 100 एकड़ में फैला है. अधिकारियों का कहना है कि यहां लगी आग पर 98 फ़ीसदी तक काबू पा लिया गया है.
  • कैनेथ: लॉस एंजेलिस और वेर्चूरा काउंटी की सीमा के पास बसे इस इलाक़े में आग लगने की शुरूआती घटना गुरुवार को हुई थी. ये क़रीब एक हज़ार एकड़ में फैला इलाक़ा है. अधिकारियों का कहना है कि आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है और इस पर लगभग 50 फ़ीसदी काबू पा लिया गया है. यहां आग के कारण इमारतों को अधिक नुक़सान नहीं पहुंचा है.
  • आर्चर: यहां पर आग शुक्रवार को लगी और ये तेज़ी से सेसनन बुलेवार्ड से होते हुए उतर में मीडोलार्क और ग्रानाडा हिल्स इलाक़े की तरफ बढ़ी. ये क़रीब 19 एकड़ की जगह है जहां अब तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

इससे पहले सनसेट, वूडली और ओलिवाज़ में लगी आग पर क़ाबू पा लिया गया था.

आग लगने की क्या है वजह

लॉस एंजेलिस आग

इमेज स्रोत, Getty Images

स्थानीय अधिकारियों ने लॉस एंजेलिस में आग लगने के पीछे तेज़ हवाओं और सूखे मौसम की तरफ इशारा किया है. जिसकी वजह से पेड़-पौधे सूख गए और उनमें आग फैलना आसान हो गया.

लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि आग लगने का कारण अभी पूरा तरह स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि किसी ने अगर आग लगाई है तो उसे गिरफ़्तार किया जाएगा.

प्रशासन ने इलाक़े में ड्रोन उड़ाने से भी प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा ही एक ड्रोन आग बुझाने वाले विमान से टकरा गया, हालांकि वह विमान सही सलामत लैंड करने में क़ामयाब रहा.

अमेरिकी सरकार के रिसर्च में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पश्चिमी अमेरिका में बड़े पैमाने पर जंगलों में लगी भीषण आग का संबंध जलवायु परिवर्तन से है.

अमेरिका में महासागर और वायुमंडल की निगरानी करने वाली एजेंसी के अनुसार, “बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और शुष्क वायुमंडल सहित जलवायु परिवर्तन पश्चिमी अमेरिका के जंगलों में आग के ख़तरे की प्रमुख वजह रहे हैं.”

‘सेंटा एना’ हवाएँ

लॉस एंजेलिस आग

इमेज स्रोत, Getty Images

दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में आमतौर पर मई से अक्टूबर के बीच आग लगने की घटनाएं होती हैं लेकिन राज्य के गवर्नर गैविन न्यूसम का कहना है कि अब आग लगने का कोई ख़ास मौसम नहीं है.

आग भड़कने की एक बड़ी वजह ‘सेंटा एना’ हवाएँ हैं, जो ज़मीन से समुद्र तट की ओर बहती हैं.

आम तौर पर इनकी रफ़्तार 95-135 किलोमीटर प्रति घंटा होती है लेकिन कभी कभी यह रफ़्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक हो जाती है. इसकी वजह से इन हवाओं ने आग को अधिक भड़काया. जब ये हवाएं जंगल की आग के साथ मिलती हैं, तो भारी तबाही होती है.

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इंसानों द्वारा आग लगाए जाने को ही एक कारण नहीं माना जाना चाहिए. बिजली के तारों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में स्पार्किंग भी आग लगने का कारण हो सकते हैं.

साल 2018 में कथित कैंप फ़ायर ने पैराडाइज़ कस्बे को पूरी तरह तबाह कर दिया जिसमें 85 लोग मारे गए थे. इनमें से कई तो आग से बचने के लिए कार से जा रहे लोगों ने जान गंवाई.

बीबीसी वेदर फोरकास्टर सारा कीथ-लुकास का कहना है कि अगले सप्ताह भी बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए आग के बढ़ने का ख़तरा बना रहेगा.

हालांकि हवाओं की रफ़्तार शुक्रवार और शनिवार को कम हुई है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार और सोमवार को फिर से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.

आग से निपटने की कितनी थी तैयारी?

अमेरिका में आग

इमेज स्रोत, EPA

आग लगने और इससे निपटने की कोशिशों की ख़बरों के बीच ख़बरें आई कि फ़ायर फ़ाइटर्स के पास पानी की कमी हो गई है.

इसके बाद, इसे लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई कि आग से निपटने के लिए लॉस एंजेलिस कितना तैयार था.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसोम पर आरोप लगाया कि शहर में पानी की कमी के लिए वो ज़िम्मेदार हैं.

लॉस एंजेलिस से 11 मील (18 किलोमीटर) दूर पेसाडेना के फ़ायर चीफ़ चाड ऑगस्टीन ने कहा है कि इलाक़े में कुछ जगहों पर पानी की कमी थी लेकिन ये बेहद कम वक्त के लिए थी. लेकिन इस मुद्दों को सुलझा लिया गया है.

उन्होंने कहा कि एक जगह से एक ही वक्त में कई फ़ायर इंजन पानी ले रहे थे इसलिए ये स्थिति पैदा हो गई थी, वहीं बिजली न होने के कारण कुछ जगहों पर प्रेशर कम हो गया था.

वहीं पेसिफ़िक पैलिस्डेस के उंचाई वाले कुछ इलाक़ों पर कुछ वक्त के लिए आग बुझाने में पानी की कमी हुई थी.

कैलिफ़ोर्निया के कामारिलो में आग से तबाह हुआ एक लग्ज़री होम

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images

शुक्रवार को लॉस एंजेलिस अग्निशमन विभाग के कप्टन एडम वॉन जेरपेन ने बीबीसी से कहा था कि कुछ अग्निशमन दलों के पास पानी ख़त्म हो गया था.

वो कहते हैं कि पैलिसेड्स में लगी आग बुझाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा था, “मैं इस बात का गवाह हूं.”

उनका कहना है कि स्थिति को देखते हुए फ़ायर फाइटर्स दूसरे फ़ायर इंजनों से पानी ले रहे थे.

कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसोम ने पानी का प्रेशर कम होने के कारणों, पैसिफ़िस पैलिसेड्स में झील बंद होने की ख़बरों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने से पहले मरम्मत के काम के लिए झील को बंद कर दिया गया था.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पानी की कमी के कारण कुछ घरों को बचाने और लोगों को निकालने के लिए कॉरिडोर की में बाधा उत्पन्न हुई है.”

यहां की मेयर कैरन बास एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घाना दौरे पर थीं. आग लगने की ख़बरों के बाद वो लॉस एंजेलिस लौटीं तो उनका सामना तीखे सवालों से हुआ.

उनसे पूछा गया कि उनके नेतृत्व में इस तरह की आपदा से निपटने की तैयारी क्यों नहीं थी और पानी की कमी क्यों हुई.

आग लगने की घटनाओं से पहले लॉस एंजेलिस के फ़ायर चीफ़ क्रीस्टीन क्राउले ने कहा था कि विभाग के बजट में की गई कटौती का असर आपात स्थिति से निपटने की उसकी क्षमता पर पड़ सकता है.

‘नल का न पानी’ को लेकर नोटिस जारी

अमेरिका में आग

इमेज स्रोत, Getty Images

अधिकारियों ने सैन विसेंटी बुलेवार्ड के उत्तरी इलाक़े के निवासियों को नल का पानी न पीने की सलाह दी है और इसे ‘असुरक्षित’ घोषित कर दिया है.

नोटिस में कहा गया है कि लोगों को नल का पानी न तो पीना चाहिए और न ही उससे खाना बनाना चाहिए. साथ ही उन्हें गरम पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

बयान में कहा गया है कि आग लगने की वजह से प्रदूषण करने वाले तत्व वॉटर सिस्टम में प्रवेश कर गए होंगे.

नोटिस में बोतलबंद पानी की आपूर्ति किए जाने की भी सूचना दी गई है.

साथ ही इलाक़े में धुएं और राख से वायु प्रदूषण फैलने के कारण हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

एलए काउंटी पब्लिक हेल्थ ने एक बयान जारी कर तुरंत और लंबे समय के स्वास्थ्यगत ख़तरे से आगाह किया है.

निवासियों की नाराज़गी

अमेरिका में आग

इमेज स्रोत, Getty Images

यहां के आम निवासियों का कहना है कि आग के ख़तरे को लेकर गुरुवार को लॉस एंजेलिस में हर मोबाइल फ़ोन पर ग़लती से अलर्ट भेज दिया गया. इससे कुछ लोगों की नाराज़गी बढ़ गई.

इसी तरह ग़लती से शुक्रवार को एक और अलर्ट भेजा गया. शुक्रवार की सुबह लोगों को घर खाली करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने आपातकालीन अलर्ट भेजा गया था.

शुक्रवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, शहर के अधिकारियों ने कहा कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि मास अलर्ट क्यों भेजा गया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS