Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/Salman_1736677019827_1736677033043.jpgरियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि शो में सलमान खान खिलाड़ियों को अपने अंदाज में कुछ टास्क करवाने वाले हैं जो उनके छक्के छुड़ा देगा। इसे ‘ट्रेडमिल टास्क’ नाम दिया गया है। मेकर्स ने जो प्रोमो वीडियो रिलीज किया है उसमें सलमान खान घरवालों को बताते नजर आ रहे हैं कि उनके और बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के बीच अब ज्यादा फासला नहीं रह गया है और इसीलिए अब वक्त है उनका इस ट्रॉफी की तरफ भागने का।
विवियन पर नहीं है किसी को भरोसा?
इस टास्क में सलमान खान ने दो ट्रेडमिल रखवाईं और कहा कि वह हर खिलाड़ी से एक सवाल पूछेंगे और बीच में खड़े कंटेस्टेंट को जिस खिलाड़ी का जवाब सही नहीं लगा उसकी स्पीड वो बढ़ाता जाएगा। प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को एक-एक ट्रेडमिल पर खड़े देखा जा सकता है और अविनाश मिश्रा दोनों के बीच में खड़े हुए हैं। सलमान खान ने दोनों की तरफ पहला सवाल दागा कि बाहर निकल कर कौन दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा।
शिल्पा ने भी बढ़ाई विवियन की स्पीड
जहां करणवीर मेहरा ने फट से हाथ उठा दिया वहीं विवियन डीसेना ने कहा कि मैं तो हाथ नहीं बढ़ाऊंगा। इस पर अविनाश मिश्रा ने झट से उनकी वाली ट्रेडमिल की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद जब शिल्पा शिरोदकर से पूछा गया कि घर से बाहर आने के बाद शिल्पा का दोस्त कौन बना रहेगा तो फिर एक बार शिल्पा शिरोदकर ने विवियन डीसेना के ट्रेडमिल की स्पीड यह कहते हुए बढ़ा दी कि इसने तो सारे कॉल कट कर दिए हैं। इसके बाद बारी आई रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के ट्रेडमिल पर खडे़ होने की।
ईशा ने दिया रजत दलाल को पनिशमेंट
वहीं बीच में खड़े होकर दोनों में किसी एक के ट्रेडमिल की स्पीड बढ़ाने का मौका दिया गया ईशा को। सलमान खान ने उनकी तरफ पहला सवाल दागा कि आप दोनों में ईशा किसकी प्रायॉरिटी है? सवाल के जवाब में रजत दलाल ने कहा- अविनाश की। इसके बाद ईशा ने कई सवालों पर रजत दलाल के ट्रेडमिल की स्पीड कई बार बढ़ा दी जिसके बाद उन्होंने कहा- बस कर मैं भागने वाला आदमी थोड़ी हूं यार। यह टास्क एक तरफ जहां काफी मजेदार होने वाला है, वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से घरवालों में कॉम्पलिकेशन्स बढ़ सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN