Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/Shilpa_Shirodkar_bigg_boss_1736680929890_1736680956245.jpg

बिग बॉस सीजन 18′ भी अब जल्द ही इतिहास बनाने वाला है। एक हफ्ते बचे हैं। अगले रविवार को पता चल जाएगा कि इस सीजन के विनर की ट्रॉफी किसके हाथ होगी। शो में अभी भी टॉप 7 हैं, जिसमें से 2 कौन से कंटेस्टेंट बाहर होंगे ये किसी को पता नहीं। इसी बीच अब बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि चैनल किसके लिए बायस्ड हैं और विनर का दावेदार है।

कृष्णा ने घरवालों संग खेला मजेदार गेम

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार का नया प्रोमो सामने आया है। शो के आखिरी वीकेंड का वार में कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ नजर आएंगे। इस दौरान शो में जमकर मस्ती देखने को मिलेगी। इसी बीच कृष्णा ने घरवालों संग एक मजेदार गेम खेला। इस गेम में वो तीन लोगों को बुलाते हैं और एक से सवाल पूछते हैं। ऐसे में सवाल का जवाब जिसके लिए सही होगा उसका फेस आटे के बर्तन में डालना है।

विवियन संग खेला गेम

कृष्णा अभिषेक ने सबसे पहले विवियन डीसेना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को बुलाया। उन्होंने विवियन से सवाल किया और बाकी दोनों को आटे के बाउल के सामने बैठाया। कृष्णा ने पूछा विवियन इन दोनों में सबसे ज्यादा सुंदर कौन है? इसके जवाब में विवियन ने अविनाश का फेस आटे में डाला। इसके बाद सवाल आया कि किसने डार्क पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। इसके जवाब में विवियन ने ईशा का फेस आटे में डाला।

शिल्पा ने इसे बताया विनर

इसके बाद बारी आती है शिल्पा शिरोडकर, विवियन और करण वीर मेहरा की। कृष्णा कहते हैं, तो चलिए अब इस सीजन के एंड में वो दृश्य देखते हैं, जिस दृश्य का इंतजार समूचा भारत कर रहा है। ये सुनते ही शिल्पा के मुंह से विवियन और करण का नाम निकलता है। कृष्णा ने शिल्पा से पूछा कि विवियन और करण में आपका फेवरेट कौन है? इस पर शिल्पा ने करण का फेस आटे में डाला। इसके बाद सवाल पूछा गया कि चैनल किसके लिए बायस्ड है? ये सुनते ही शिल्पा ने विवियन का तरफ इशारा किया। इसके बाद कृष्णा ने शिल्पा से कहा, ‘सोचिए आप सलमान खान है और इन दोनों में से आपको किसी एक को विनर बनाना है तो आप किसे बनाएंगी।’ इसके बाद शिल्पा सलमान के दबंग अंदाज में कहती हैं, ‘बिग बॉस 18 के विनर हैं लाडला नहीं बल्कि करण वीर मेहरा।’

ये भी पढ़ें:क्या करण को जिताने के लिए मेकर्स मिड वीक में इस कंटेस्टेंट को कर देंगे बाहर?

SOURCE : LIVE HINDUSTAN