Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/hq720_1736680645114_1736680655802.jpg

5 जनवरी 1996 को रिलीज़ हुई आमिर खान करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी को 28 साल से अधिक समय हो चुका है। उस साल रिलीज हुई सबसे सफल फिल्मों में से एक इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। फिल्म की कहानी और म्यूजिक तो सालों लोगों को दिमाग में बसा रहा। अब फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म का म्यूजिक इतना पसंद किया गया था कि हॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने उनसे म्यूजिक खरीद कर अपने प्रोजेक्ट्स में इस्तेमला किया था।

धर्मेश दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो इंडस्ट्री के अकेले ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्मों के गाने हॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने खरीदे थे। डायरेक्टर कहते हैं, ‘मेला में ऐश्वर्या राय बच्चन के सीन के दौरान ‘चोरी चोरी हम गोरी से’ गाना बजता है। इस पर धर्मेश दर्शन ने कहा, ‘यह गाना हॉलीवुड ने द गुरु (2002) के लिए खरीदा था। असल में, मैं एकमात्र बॉलीवुड डायरेक्टर हूं जिनके 3 गाने हॉलीवुड ने खरीदे और इस्तेमाल किए। राजा हिंदुस्तानी के ‘परदेसी परदेसी’ और ‘पूछो जरा पूछो’ गाने वी फॉर वेंडेटा (2005) और हॉली स्मोक (1999) में इस्तेमाल किए गए थे।’

बता दें, डायरेक्टर धर्मेंद्र दर्शन, फिल्म राजा हिन्दुस्तानी, धड़कन, बेवफा, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इन फिल्मों को न सिर्फ डायरेक्ट किया बल्कि कहानी के लेखक भी वो खुद ही थे। धर्मेश दर्शन की फिल्मों की कहानी के अलावा म्यूजिक हमेशा चर्चा का विषय रहा है। धड़कन फिल्म का म्यूजिक आज भी लोगों के हैडफ़ोन में बजता है, यही खासियत थी धर्मेश दर्शन की कहानी और डायरेक्शन की। हालांकि, लंबे समय से उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN