Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : BCCI WOMEN (X)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND-W vs IRE-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। इस मैच को भारत की महिला टीम ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 116 रनों से बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच को भी अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी कमाल का प्रदर्शन किया।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की और एक अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया ने टॉस 4 बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 50+ का स्कोर बनाया। जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स का एक शतक भी शामिल था। उन्होंने इस मुकाबले में 91 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए।

आयरलैंड से नहीं हुआ चेज

टीम इंडिया ने आयरलैंड को जीत के लिए इस मुकाबले में 371 रनों का टारगेट दिया था। जो कि वनडे फॉर्मेट में उनकी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इस रिकॉर्ड टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 254 रन ही बना सकी और आयरलैंड को यह मैच गंवाना पड़ा। गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। उन्होंने इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों को आउट किया। सीरीज का अगला मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी ये टीम

इस तारीख से शुरू होगा IPL 2025 का सीजन, BCCI वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV