Source :- KHABAR INDIATV
बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया है। उन्हीं में से एक आमिर खान के भांजे भी हैं। धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू के बाद एक्टर इमरान खान अचानक गायब हो गए। इमरान खान ने ‘जाने तू या जाने ना’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म से ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था, जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी दिखाई दी। डेब्यू फिल्म के बाद इमरान 2010 में ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में सोनम कपूर के साथ नजर आए। 2011 में इमरान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ आई। उनके कई किरदार आज भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। हर कोई उनके लुक और मासूमियत का फैन है।
आमिर खान की फिल्म से छाए एक्टर
इमरान खान 13 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कई हिट फिल्म देने के बाद से एक्टर इमरान बड़े पर्दे से लंबे समय से दूरी हैं। हालांकि, वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इमरान खान का पहले इमरान पाल नाम था। बॉलीवुड में धूम मचा चुके इमरान खान के नाना नासिर हुसैन निर्देशक-निर्माता, मामा मंसूर खान निर्देशक-निर्माता और मामा आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं। इमरान खान चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान संग काम कर चुके हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें बहुत प्यार मिला।
9 साल बाद इमरान खान करेंगे वापसी
इमरान खान ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स कीप वॉकिंग इंडिया’ में बतौर निर्देशक भी काम किया। एक्टर इमरान को साल 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में आखिरी बार देखा गया था। उसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली। इमरान खान अब जल्द ही फिल्मों में कमबैक कर सकते हैं। हाल ही में फिल्ममेकर दानिश असलम ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इमरान खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो उनके मामा आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, अभी पूरी कास्ट फाइनल नहीं हुई है।
SOURCE : KHABAR INDIATV