Source :- Khabar Indiatv


कर्नाटक में पारंपरिक खेल के दौरान हादसा

कर्नाटक के मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर एक पारंपरिक खेल के दौरान बेकाबू बैल ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस पारंपरिक खेल के दौरान गायों और बैलों को आग के घेरों से गुजारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे पशुओं की चमड़ी में चिपके कीड़े मर जाते हैं और वे स्वस्थ रहते हैं।

आग के बीच से पशुओं को दौड़ाया गया

मंड्या के होसाहल्ली में भी इस पारंपरिक खेल के लिए तैयारियां की गईं। आग का घेरा बनाया गया और पशुओं को उसके बीच से दौड़ाया गया। इस दौरान एक बैल बेकाबू हो गया और आग के घेरे से निकलने के बाद भागते हुए उसने तीन लोगों को नीचे गिरा दिया।

बारी-बारी से तीन लोगों को मारी टक्कर

घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैल जब आग के घेरे से बाहर निकला तो वह बेकाबू हो गया और दौड़ते हुए बारी-बारी से तीन लोगों को टक्कर मार दी, जो जमीन पर गिर पड़े। घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी MIMS अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। मंड्या सेंट्रल पुलिस स्टेशन में इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में मंत्री हुईं घायल

वहीं, एक अन्य खबर में बीते दिन कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई चन्नाराज हट्टीहोली बेलगावी के बाहरी इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना के समय वाहन में लगे एयरबैग खुल गए, जिससे किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री और उनके विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) भाई खतरे से बाहर हैं। मंत्री के पैर में मामूली फ्रैक्चर हो गया है। अगले दो दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। कार के चालक और गनमैन को भी मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

ये भी पढ़ें-

IndiGo की फ्लाइट में मिली धमकी भरी चिट्ठी, कुछ ऐसा लिखा था कि उड़ गए सबके होश

टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS