Source :- NEWS18

07

विशाल ठक्कर की कोई खोज-खबर नहीं पता-ठिकाना तो दूर, परिवार को यह तक जानकारी नहीं है कि बेटा अब इस दुनिया में है भी या नहीं. आखिर विशाल ठक्कर के साथ क्या हुआ था? वह उस रात अचानक कहां गायब हो गए? साल 2019 में विशाल ठक्कर की मां दुर्गा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ अपना दुख साझा किया था. तब उनकी उम्र 60 साल की थी. बेटे के लौटने की आस लगाए दुर्गा ने कहा था, ‘पता नहीं, मेरे बेटे के साथ क्या हुआ. साल बीत गए, लेकिन केस एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा.’ फाइल फोटो.

SOURCE : NEWS18