Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/MixCollage-15-Jan-2025-04-28-PM-1443_1736938640534_1736938657568.jpg

बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसे पढ़कर फैंस हैरान हो गए हैं। चलिए बताते हैं आपको कि फैंस किसे विनर बनते देखना चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर इस बार शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा। इस बीच अब बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले पेज द खबरी ने अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है। उन्होंने उन कंटेस्टेंट्स के नाम बताए हैं जो उनके हिसाब से विनर बन सकता है, जो दूसरे नंबर पर आ सकता है और जो तीसरे नंबर पर आ सकता है।

क्या है प्रिडिक्शन

बिग बॉस द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक विवियन विनर बन सकते हैं। दूसरे नंबर पर रजत दलाल और तीसरे नंबर पर करण वीर मेहरा को बताया है। इसके बाद चौथे नंबर पर चुम दरांग का नाम सामने आया है और 5वें पर अविनाश मिश्रा का नाम सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा है कि ये सिर्फ उनका प्रिडिक्शन है और वोटिंग से ही विनर का पता चलेगा।

लोगों के रिएक्शन

दिलचस्प बात यह है कि ईशा सिंह का नाम टॉप 5 में नहीं है। वैसे भी कई लोगों का मानना था कि ईशा टॉप 5 यहां तक की टॉप 6 में भी डिजर्व नहीं करती हैं। खैर इस प्रिडिक्शन पर लोगों के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। किसी का कहना है कि जीतेंगे तो करण ही। किसी ने लिखा कि टॉप 3 होना चाहिए विवियन, करण और अविनाश। किसी ने लिखा करण वीर ही विनर होंगे बस। वहीं एक ने लिखा कि विवियन ही डिजर्विंग हैं शो जीतने के।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 : इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे ट्रॉफी के करीब

बता दें कि फिलहाल शो में 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और वो हैं विवियन, रजत, करण, चुम, अविनाश और ईशा। अब देखते हैं कि फाइनल में आखिर विनर कौन बनेगा और कौन इस बार कैश बैग लेकर जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN