Source :- LIVE HINDUSTAN
Paisalo Digital share: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर में बुधवार को तेजी देखी गई। ऐसा ही एक स्मॉल-कैप शेयर पैसालो डिजिटल है। इस शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 46.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया। इस कंपनी के शेयर में यह तेजी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) से जुड़े फैसले के बाद आई है।
क्या कहा कंपनी ने
पैसालो डिजिटल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 15 जनवरी, 2025 को पैसालो डिजिटल लिमिटेड के निदेशक मंडल की एफसीसीबी समिति ने अंकित मूल्य के 37,35,274 इक्विटी शेयरों के आवंटन पर विचार किया और मंजूरी दे दी है। इन इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद कंपनी की पूर्ण चुकता पूंजी में वृद्धि होगी।
शेयर का हाल
बीएसई पर पैसालो डिजिटल शेयर की कीमत 5.44 प्रतिशत उछलकर दिन के उच्चतम स्तर ₹46.70 पर पहुंच गई। स्मॉल-कैप एनबीएफसी स्टॉक ₹43.51 पर खुला था, जो कि इसके पिछले बंद ₹44.29 से थोड़ा कम है। इस बढ़त के बावजूद शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹40.40 के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में शेयर में 21 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 42 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल के आधार पर भी शेयर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इसमें 13 फीसदी की गिरावट आई है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
सितंबर 2024 तिमाही के अंत में भारतीय स्टेट बैंक के पास कंपनी के 77,29,786 शेयर थे, जो 1.23 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कंपनी की 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी या 84,73,644 शेयर थे। सितंबर तिमाही तक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भी इसके प्रमुख शेयरधारकों में से एक था, जिसके पास 9.92 प्रतिशत हिस्सेदारी या 6,24,14,495 शेयर थे। कंपनी को अभी दिसंबर 2024 तिमाही का शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी करना बाकी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN