Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 15, 2025, 18:34 IST

साल 2000 में सिनेमाघरों में फिल्म ‘मेला’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. इसी फिल्म में आमिर खान के सगे भाई फैजल खान साइड रोल में नजर आए थे. फैजल…और पढ़ें

वो एक्टर जिनका भाई ही नहीं, चाचा भी रहे इंडस्ट्री की शान

नई दिल्ली. आमिर खान जहां इडंस्ट्री के बड़े स्टार हैं, वहीं उनके भाई फैजल खान को लोग शायद ही जानते होंगे. साल 1969 में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहली फिल्म की थी. फिल्म का नाम ‘प्यार का मौसम’ था. इसमें फैजल ने शशि कपूर के बचपन का रोल किया था. इसके बाद वह आमिर खान के साथ फिल्म मेला में नजर आए थे. अब वह गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.

फैजल खान भले ही इंडस्ट्री में अपने भाई की तरह नाम न कमा पाए हो. लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में बतौर साइड हीरो काम किया किया था. साल 1988 में उन्होंने अपने भाई आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म मेला में भी उन्होंने अपने किरदार के लिए काफी हार्ड वर्क किया था. लेकिन अफसोस कि वह लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे थे.

मोटापे के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, मिथुन की फिल्म से किया डेब्यू, गोविंदा की हीरोइन ने अचानक छोड़ दी थी एक्टिंग

25 साल पहले दी थी फ्लॉप फिल्म
तकरीबन 25 साल पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म मेला में आमिर खान के छोटे भाई फैजल भी नजर आए थे. फिल्म में खूंखार विलेन से लेकर एक्शन, गाने और ड्रामा सबकुछ था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के ढेर होने का मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. इतना ही खुद फैजल ने भी इस फिल्म के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी.

6-7 फिल्मों में ही सिमट गया करियर
फैजल खान ने अपने करियर में महज 6 या 7 फिल्मों में ही काम किया है. ‘जो जीता वो सिकंदर’, ‘मदहोश’ और मेला जैसी फिल्मों में फैजल ने बतौर एक्टर काम किया था. लेकिन किसी भी फिल्म में अपने किरदास से उन्हें बड़ी पहचान नहीं मिली. फिल्म डायरेक्टर ने कभी उन्हें लीड रोल में नहीं लिया. अपने पूरे करियर में फैजल ने सिर्फ 6-7 फिल्में ही कीं. सुपर स्टार का भाई होने के बावजूद एक समय ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.

बता दें कि फैसल खान को लोग आज भी फिल्म ‘मेला’ के लिए ही याद करते हैं. फिल्म में निभाया उनका शंकर शेन वाला किरदार उन्हें कुछ खास पहचान नहीं दिला सका था. फैजल, निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे हैं और सुपरस्टार आमिर खान के भाई हैं, एक्टर के चाचा नासिर हुसैन भी एक निर्माता और निर्देशक थे, बावजूद इसके फैजल इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह नहीं बना पाए.

homeentertainment

सुपरस्टार का भाई होने के बाद भी नहीं चमकी किस्मत, 6-7 फिल्मों में ही…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18