Source :- NEWS18

01

नई दिल्ली. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की रंगीन दुनिया पर्दे से देखने के बाद कई युवा रोज एक्टर बनने का सपना लेकर यहां पहुंचते हैं. कुछ बिना गॉडफादर से अपने किस्मत को बना जाते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बिना जो किसी नामी सितारे, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर का साथ पाकर भी कहीं खो जाता है. बॉलीवुड में ऐसी कही हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के हैरान किया और फिर वो अचानक से गायब हो गईं.

SOURCE : NEWS18