Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/saif_ali_khan_raveen_tondon_1737028878670_1737028894405.jpg

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए हमले ने सभी को चौंका कर रख दिया है। सैफ अली खान के घर देर रात चोर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया। इसमें एक्टर के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने न सिर्फ फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिला कर रख दिया। स्टार्स सैफ पर हुए हमले को लेकर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब रवीना टंडन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

इस घटना पर रवीना ने जताई नाराजगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपने एक्स ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बांद्रा जैसे इलाके के असुरक्षित बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक सेफ रेसिडेंशियल एरिया था में मशहूर हस्तियों (सेलेब्रिटीज) और सॉफ्ट टारगेट को निशाना बनाना अब आम बात हो गई है। ये घटना बड़े पैमाने पर हो रही है। बांद्रा में असामाजिक तत्व, एक्सीडेंट स्कैम, हॉकर माफिया, एनक्रोचर्स, लैंड माफिया और क्रिमिनल बढ़ रहे हैं। बाइक्स पर आकर फोन और चेन छीनने वालों का बोलबाला है। यहां सख्त कदम उठाने की जरूरत है। आपके (सैफ) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’#सैफ

इब्राहिम लेकर गए थे अस्पताल

घटना के बाद सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान और एक केयरटेकर उन्हें सुबह करीब 3 बजे लीलावती अस्पताल लेकर गए। बता दें कि रवीना टंडन के अलावा ममता कुलकर्णी, परिणीति चोपड़ा, जूनियर एनटीआर सहित तमाम स्टार्स ने इस घटना पर रिएक्ट किया है।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान की 7 बेहतरीन फिल्में, नहीं देखी तो वक्त निकाल कर एक बार जरूर देखें

SOURCE : LIVE HINDUSTAN