Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/MixCollage-16-Jan-2025-08-37-PM-6744_1737039994388_1737040003128.jpgसैफ अली खान के हमले पर उनकी बहन सबा का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाई के साथ बचपन की फोटो शेयर कर मैसेज लिखा है।
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ है और एक्टर को कई गंभीर चोट लगी हैं। वह फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी 2 सर्जरी हुई हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं। सैफ की बहन सबा पटौदी का अब इस मामले पर रिएक्शन आया है। सबा ने कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है और उनके अब्बा को भी उन पर गर्व होगा।
क्या बोलीं सैफ की बहन
सबा ने सोशल मीडिया पर दरअसल, सैफ के साथ बचपन की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करने के साथ सबा ने लिखा, ‘मैं हैरान हूं इस इंसिडेंट के बारे में सोच-सोचकर लेकिन इसके साथ ही मुझे भाईजान पर गर्व है। परिवार का ध्यान रखते हुए वह खड़े रहे और अब्बा को भी उन पर गर्व होगा। आप जल्दी ठीक हो जाओ। आपको मिस कर रही हूं। जल्दी आपसे मिलने आ रही हूं और मेरी दुआ और प्रार्थनाएं आपके लिए है।’
इस हमले के बारे में बता दें कि पुलिस ने हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश के साथ-साथ सशस्त्र डकैती का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमला करने के बाद वह सीढ़ियों से बाहर गया है। हमला करने वाले की फोटो भी पुलिस ने शेयर की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
हाउस हेल्प को भी लगी चोट
सैफ की हाउस हेल्प जिसने सबसे पहले घर में शख्स को घुसते देखता था उसे भी चोट आई हैं हाथ में। दरअसल, हाउस हेल्प के शोर मचाने पर ही सैफ आए थे और उसके बाद हाथापाई में सैफ पर उसने 6 वार किए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र क्या बोले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने इस मामले में ककहा कि पुलिस ने उन्हें सारी जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि हमलावर का मकसद क्या था। मुंबई काफी सुरक्षित शहर है देश के बाकी बड़े शहरों में से। हां कुछ हादसे हुए हैं जिन्हें गंभीरता से देखा जाना चाहिए क्योंकि इनसे मुंबई को अनसेफ कहा जाता है जैसा कि है नहीं। इससे मुंबई की इमेज भी खराब हो रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN