Source :- LIVE HINDUSTAN

हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी ही जबर्दस्त ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और जबर्दस्त बना देगी। इस कमाल की ट्रिक की मदद से आप अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखाए बिना मेसेज का रिप्लाइ कर सकते हैं।

WhatsApp चैटिंग का मजा उस वक्त और बढ़ जाता है, जब आपको इसकी कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में पता हो। आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी ही जबर्दस्त ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और मजेदार बना देगी। इस कमाल की ट्रिक की मदद से आप अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखाए बिना मेसेज का रिप्लाइ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस सीक्रेट ट्रिक के बारे में।

1- नोटिफिकेशन में रिप्लाइ फंक्शन को यूज करें

ऑनलाइन दिखे बिना मेसेज रिप्लाइ करने का सबसे आसान तरीका है कि आप इसके लिए नोटिफिकेशन्स से रिप्लाइ करने वाले ऑप्शन को यूज करें। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

– ऐप्स में नैविगेट करके वॉट्सऐप को सेलेक्ट करें।

– नोटिफिकेशन्स को सेलेक्ट करके ऐक्टिवेट ऑल नोटिफिकेशन्स को ऑन कर दें।

ऐसा करने के बाद जब भी आपको कोई नोटिफिकेशन रिसीव होगा, तो आप ड्रॉप डाउन मेन्यू में दिए गए Reply बटन से उसका जवाब दे सकेंगे। ऐसा करके आप मेसेज का रिप्लाइ कर देंगे और सामने वाले को आप ऑनलाइन भी नहीं दिखंगे।

2- मोबाइल डेटा को बंद कर दें या फ्लाइट मोड को इनेबल कर दें

बिना ऑनलाइन स्टेटस दिखाए मेसेज के रिप्लाइ करने की यह ट्रिक भी कमाल की है। इसमें आपको मेसेज टाइप करने और भेजने से पहले फोन के डेटा कनेक्शन को डिसकनेक्ट करना होगा। इसके लिए फ्लाइट मोड ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। यह वाई-फाई कनेक्शन और मोबाइल डेटा को एकसाथ बंद कर देता है। मेसेज टाइप और सेंड प्रेस करने के बाद जैसे ही फोन में इंटरनेट कनेक्शन आएगा, वैसे ही रिसीवर को मेसेज डिलिवर हो जाएगा। खास बात है इसमें आपको ऑनलाइन स्टेटस अपडेट नहीं होगा।

3- लास्ट सीन को करें डिसेबल

ऑनलाइन स्टेटस को हाइड रखते हुए मेसेज का रिप्लाइ करने का एक और तरीका यह है कि आप अपने लास्ट सीन को डिसेबल कर दें। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

1- ऐंड्रॉयड यूजर थ्री डॉट मेन्यू से वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं। अगर आपके पास आईफोन है, तो सेटिंग्स में जाएं।

2- अकाउंट में जाएं।

3- प्राइवेसी सेलेक्ट करें।

ये भी पढ़ें:₹3 हजार तक की छूट के साथ खरीदें रियलमी का 5G फोन, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा

4- यहां से आप लास्ट सीन और ऑनलाइन को पूरी तरह डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Nobody ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN