Source :- LIVE HINDUSTAN

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले शुक्रवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टेक्सास में अपनी स्पेस-एक्स स्टारबेस में इंडियन ग्लोबल फोरम के तहत भारतीय व्यावसायिक हस्तियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में मस्क ने टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष में पार्टनरशिप और एआई इनोवेशन पर विस्तार से चर्चा की। भारत के बिजनेस लीडर्स ने स्टार बेस का दौरा भी किया।

स्पेस एक्स ऑफिस पहुंचने वाले भारतीय बिजनेस प्रतिनिधिमंडल में एस्सार कैपिटल के डायरेक्टर प्रशांत रुइया, कोटक से जय कोटक, इनोव8 और ओयो के फाउंडर रितेश मलिक, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण राणा, आदित्य बिड़ला प्रबंधन से आर्यमान बिड़ला शामिल थे। इन सभी लोगों ने मस्क के साथ बैठकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और अपने विचार रखे।

भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर जोर

इस मौके पर भारतीय उद्यमियों को सीधे मस्क से जुड़ने और कंपनी की अत्याधुनिक अंतरिक्ष अन्वेषण सुविधाओं का दौरा करने का मौका भी मिला। जिसमें स्टारबेस का दौरा और स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल प्रक्षेपण और बूस्टर कैच को देखना शामिल था। इस दौरान मस्क ने अमेरिका और भारत के बीच गहन सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।

उन्होंने टेक्नोलाजी और स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में विशेष सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, चीजें सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं। मैं अमेरिका और भारत के बीच व्यापार बढ़ाने, बाधाओं को दूर करने के पक्ष में हूं।

प्राचीन सभ्यताओं में से एक भारत: भारत

मस्क ने कहा कि भारत प्राचीन सभ्यताओं में से एक है और अपनी विविधता में महान है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की। इसमें टेक्नोलाजी, फाइनेंस, एक्सचेंज, स्पेस और एआई जैसी प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी की बात की गई।

इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा ने इस आयोजन को वैश्विक नेताओं के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक बातचीत का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। मस्क ने स्पेसएक्स, टेस्ला और न्यूरालिंक सहित अपनी कंपनियों के काम के बारे में जानकारी दी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN