Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 19, 2025, 08:12 IST

सैफ अली खान के हेल्थ इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक सर्जन डॉक्टर ने बीमा कंपनियों पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि आम आदमी और छोटे अस्पतालों के लिए बीमा कंपनियां 5 लाख रुपए से ज्यादा का अमाउंट नहीं…और पढ़ें

सैफ अली खान हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर एक डॉक्टर ने सवाल उठाए.

मुंबई. सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका ऑपरेशन हुआ और वह ठीक हैं. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही हैं. इस बीच, सैफ के कथित हेल्थ इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट लीक हुए और सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए. इस वायरल डॉक्यूमेंट में दावा किया गया कि सैफ ने 35.95 लाख रुपए का कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए क्लैम किया था. हालांकि बीमा कंपनी ने सिर्फ 25 लाख रुपए ही अप्रूव किए. इस वायरल डॉक्यूमेंट पर एक डॉक्टर ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी इंश्योरेंस क्लेम कोई बीमा कंपनी नहीं देती.

मुंबई के एक हार्ट सर्जन डॉक्टर प्रशांत मिश्रा ने सवाल उठाया कि कोई बीमा कंपनी आदमी के लिए 5 लाख रुपए से ज्यादा का बीमा क्लैम अप्रूव नहीं करती. लेकिन बड़े हॉस्पिटल ज्यादा बिल बना रहे हैं और हेल्श इंश्योरेंस कंपनियां उतना दे भी रहे हैं. इससे आम आदमी को परेशानियां हैं. मेडिक्लेम कंपनियां को प्रीमियम बढ़ रहे हैं.

Saif Ali Khan Attacker Arrest: नाम मोहम्मद इलियास उर्फ विजय दास, घर पश्चिम बंगाल, काम सफाईकर्मी, सैफ की पीठ में छुरा मारने वाले की हर डिटेल पढ़िए

मेडिक्लेम में मिडिस क्लास को नहीं मिलते 5 लाख रुपए से ज्यादाः सर्जन डॉक्टर

डॉक्टर प्रशांत मिश्रा ने एक्स पर लिखा,”छोटे अस्पतालों और आम आदमी के लिए, नीवा भूपा (बीमा इंश्योरेंस कंपनी) ऐसे ट्रीटमेंट के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर नहीं करेगा. सभी 5-स्टार अस्पताल बहुत ज्यादा पैसे ले रहे हैं और मेडिक्लेम कंपनियां भी भुगतान कर रही हैं. परिणाम- प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मिडिल वर्ग पीड़ित है.”

बीमा कंपनी ने की सैफ अली खान के मेडिक्लेम की पुष्टि

न्यूज18 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित तौर पर सैफ अली खान के मेडिक्लेम की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने दावों की पुष्टि की और कहा: “सैफ के अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन एप्लीकेशन भेजा गया था और हमने इलाज शुरू करने के लिए एक प्राइमरी अमाउंट देने पर परमिशन दे दी है.”

homeentertainment

‘ऐसे इलाज के लिए 5 लाख…’ सैफ के मेडिक्लेम के दावे पर 1 डाक्टर का रिएक्शन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18