Source :- KHABAR INDIATV
सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का बीती रात ग्रैंड फिनाले धूमधाम से संपन्न हो गया। संगीत और जोश से भरे ग्रैंड फिनाले में रियलिटी शो को अपना विजेता मिल गया है। श्रद्धा मिश्रा ‘सा रे गा मा पा’ के नए सीजन की विजेता बनकर उभरी हैं। मुंबई की इस गायिका ने महीनों की कड़ी मेहनत, समर्पण और शानदार प्रदर्शन के बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है। श्रद्धा ने अपनी गायकी से जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया। फाइनलिस्ट के तौर पर सुभाश्री देबनाथ और उज्ज्वल मोतीराम भी नजर आए थे। फिलहाल दोनों शो जीतने में विफल रहे। सुभाश्री देबनाथ दूसरे स्थान पर रहीं और उज्ज्वल मोतीराम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कैसा रहा श्रद्धा का अनुभव
शो में श्रद्धा मिश्रा की यात्रा शानदार रही। वो निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं। अपनी जीत पर श्रद्धा ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। सा रे गा मा पा पर मेरी यात्रा मेरे गुरुओं के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण एक परिवर्तनकारी सीखने का अनुभव रही है। सचिन-जिगर द्वारा रचित मेरा पहला ओजी सिंगल ‘धोखेबाजी’ रिकॉर्ड करना एक मील का पत्थर था और मैं इसे मिले प्यार से अभिभूत हूं। मैं यादों का खजाना लेकर जा रही हूं और नए जोश के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। इस यात्रा को इतना खूबसूरत बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।’
जीती इतनी रकम
ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा, उज्ज्वल मोतीराम गजभर, सुभाश्री देबनाथ, बिदिशा हतिमुरिया, पार्वती मीनाक्षी और महर्षि सनत पांड्या सहित शीर्ष छह फाइनलिस्टों ने दमदार प्रदर्शन किया। श्रद्धा अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर जीतने में कामयाब रही रहीं। इस शो ने उन्हें अलग पहचान दी है और इससे उनके करियर को संवारने में मदद मिलेगी। सा रे गा मा पा के ग्रैंड फिनाले की शाम में शो के मेंटर्स- सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा के साथ-साथ दिग्गज गायक उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस जीत के साथ श्रद्धा मिश्रा ने न केवल लाखों लोगों के दिलों में अपना नाम दर्ज कराया है, बल्कि एक शानदार संगीत करियर की ओर अपना पहला कदम भी बढ़ाया है। आगरा की रहने वाली 24 वर्षीय श्रद्धा ने ट्रॉफी और 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की।
SOURCE : KHABAR INDIATV