Source :- NEWS18
Last Updated:January 19, 2025, 10:32 IST
Emergency X Azad Box Office Collection Day 2 : कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने दूसरे दिन ₹3.50 करोड़ कमाकर कुल ₹6 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि अजय देवगन की ‘आजाद’ ₹1.50 करोड़ की कमाई के साथ कुल ₹3 करोड़ पर सिमट गई.
मुंबई. Emergency X Azad Box Office Collection Day 2: 17 जनवरी को दो हिंदी फिल्में, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन की ‘आजाद’, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. दोनों ने लोगों को बांधे रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन परफॉर्मेंस और रिव्यू में बड़ा फर्क देखने को मिला. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन बेहतर परफॉर्म किया. दूसरे दिन की कमाई ₹3.50 करोड़ है और कुल दो दिन की कमाई ₹6 करोड़, वहीं हिंदी में ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 15.41% है.
कंगना की फिल्म का लोगों को बहुत इंतजार था. बहुत से विवादों से निकलने के बाद कंगना की फिल्म ने दस्तक दे दी है. कंगना की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो यह उनकी हालिया बड़ी शुरुआत है. उनकी 2023 की फिल्म ‘तेजस’ ने पहले दिन ₹1.25 करोड़ और 2022 की ‘धाकड़’ ने ₹1.20 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कहानी और कंगना की भूमिका
ये फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड है. इमरजेंसी और ऑपरेशन ब्लूस्टार जैसे ऐतिहासिक घटनाक्रम को दिखाते हुए कंगना ने इसमें इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही खुद संभाली है.
‘आजाद’ ने किया लोगों को निराश
अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी फ्लॉप साबित हुई. दूसरे दिन की कमाई ₹1.50 करोड़ है और कुल दो दिन की कमाई ₹3 करोड़ है. हिंदी में ऑक्यूपेंसी देखी जाए तो 8.90% है.
फिल्म की कहानी
ये फिल्म एक युवा लड़के और घोड़े के बीच के अनोखे रिश्ते की कहानी पर बेस्ड है. हालांकि लोगों की कम दिलचस्पी ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान पहुंचाया.
बॉक्स ऑफिस पर जंग का नतीजा
दूसरे दिन के आंकड़ों से साफ है कि ‘इमरजेंसी’ ने ‘आजाद’ को हर पहलू में पीछे छोड़ दिया.
‘इमरजेंसी’: बेहतर रिव्यू और ऐतिहासिक कहानी की वजह से बढ़त बना रही है.
‘आजाद’: नए कलाकारों और कमजोर कहानी के चलते स्ट्रगल कर रही है.
अब देखना ये है कि क्या आने वाले वीकेंड पर दोनों फिल्मों की किस्मत बदलती है, या फिर ‘इमरजेंसी’ अपनी पकड़ और मजबूत करती है.
Mumbai,Maharashtra
January 19, 2025, 10:32 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18