Source :- LIVE HINDUSTAN

Reliance Power share: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक महीने में काफी गिरावट आई है। स्टॉक का वैल्यू 2024 के 54.25 रुपये के शिखर (4 अक्टूबर, 2024 को छुआ) से लगभग 30 प्रतिशत कम हो गया है। रिलायंस पावर के शेयर 4.1% चढ़कर 42.94 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि बैलेंस शीट में सुधार के कारण पिछले कुछ सालों से रिलायंस पावर के शेयर फोकस में हैं। रिलायंस पावर के कर्ज में भारी कमी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

शेयरों के हाल

रिलायंस पावर ने हाल के सालों में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कई ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे खरीदारी में दिलचस्पी पैदा हुई है, जिससे शेयरों की कीमत ऊंची हो गई है। बाजार एनालिस्ट और फिनवर्सिफाइ के संस्थापक धवानी पटेल के अनुसार, रिलायंस पावर के शेयर 2023 से एक मजबूत अपवर्ड चैनल के भीतर कारोबार कर रहे हैं, जो तेजी की गति को दर्शाता है।” धवानी ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयरों में नए सिरे से खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर फिर से ऊपर की ओर बढ़ सकते हैं और टारगेट 48 रुपये है।

ये भी पढ़ें:22 जनवरी से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹145 प्रीमियम पर शेयर
ये भी पढ़ें:अंबानी की कंपनी को ₹273 करोड़ का घाटा, ₹20 पर आया शेयर, निवेशकों की पैनी नजर

रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एफआईआई ने सितंबर 2024 तिमाही में अनिल अंबानी की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून 2024 तिमाही में 12.71 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.13 प्रतिशत कर दी है। बिजली उत्पादन कंपनी में प्रमोटरों की 23.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंडों की लगभग 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेयरों के हाल

पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों ने 28 फीसदी का सकारात्मक रिटर्न और दो साल में 177 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी की कंपनी के इक्विटी शेयरों ने 1,431 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में इजाफा हुआ है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN