Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल हमास युद्ध में घंटो की देरी के बाद रविवार को युद्धविराम प्रभावी हो गया। हमास की तरफ से असमंजस की स्थिति के बाद रविवार को रिहा होने वाले तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी कर दिए गए। इन नामों के जारी होने के साथ ही पिछले 15 महीनों से जारी यह विनाशक युद्ध थम गया। स्थानीय समयानुसार यह संघर्ष विराम 11 45 से शुरू हुआ, जो कि निर्धारित समय से करीब तीन घंटे लेट बाद था।

संघर्ष विराम की बातों के चलते और नाम घोषित होने में देरी के दौरान भी इजरायली सेना ने गाजा में बमबारी करना जारी रखा। इजरायली सेना की तरफ से कहा गया कि वह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आदेश पर संघर्षविराम लागू होने तक गाजा में हमला कर रही है।

फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार को इजरायली हवाई हमलों और इजरायली सेना के हमलों में करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायली सेना ने यह हमला ऐसे समय में किया जब कुछ ही समय बाद युद्धविराम लागू होने वाला था।

अपडेट की जा रही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN