Source :- LIVE HINDUSTAN

गाजा में सीजफायर का ऐलान होने के बाद इजरायली सेना एक बार फिर भड़क गई है। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसके एक सैनिक की लाश गाजा में पाई गई है। उसे 2014 में ही हमास ने बंधक बना लिया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद यहूदी देश एक बार फिर भड़क गया। गाजा में एक इजरायली सैनिक की लाश मिली है जो कि 2014 से ही हमास का बंधक था। इजरायली सेना ने कहा, आईडीएफ ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था जिसके दौरान एसएसजीटी शॉल की लाश मिली है। उन्हें 2014 में हमास ने बंधक बना लिया था।

2014 के गाजा युद्ध के दौरान शेजैया इलाके में वह अकेले पड़ गए। इस दौरान आतंकियों ने उन्हें पकड़ लिया। एक दशक से उनको वापस लाने का प्रयास किया जा रहा था। बता दें कि 2014 में गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल ने हवाई ऑपरेशन चलाया था जिसका नाम ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज रखा गया था।

इजरायल ने बताया कि हमास की तरफ से रॉकेट और मोर्टार फायर किए गए थे। इसी के जवाब में इजरायल ने ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद चार महीने तक युद्ध चला और अंत में बिना शर्त सीजफायर की घोषणा की गई। रविवार को गाजा में हमास और इजरायल के बीच फिर सीजफायर हो गया है। यह सीजफायर तीन घंटे देर से लागू हुआ। इस बीच इजरायल ने गाजा में एक बार फिर लाशें बिछा दीं।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि पहले थोक में छोड़े जाने वाले बंधकों की लिस्ट अगर हमास नहीं उपलब्ध करवाया है तो वह सीजफायर के लिए बाध्य नहीं है। इजरायली हमले के बाद हमास ने तीन नाम उपलब्ध करवाए। इसके बाद इजरायल की तरफ से सीजफायर की औपचारिक घोषणा की गई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN