Source :- LIVE HINDUSTAN

Prediction 2025: साल 2025 का पहला महीना चल रहा है। साल की शुरुआत में कई भविष्यवाणियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें तरह-तरह के दावे किए गए हैं। इसी तरह, एक और स्वयंभू भविष्यवक्ता ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। यह भविष्यवक्ता अतीत में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की भी बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी कर चुका है। हालांकि, यह नई भविष्यवाणी अमेरिकियों के लिए डराने वाली भविष्यवाणी है।

इस भविष्यवक्ता का नाम ब्रैंडन डेल बिग्स है और यह ओक्लाहोमा के रहने वाले हैं। द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रैंडन डेल बिग्स ने भविष्यवाणी की है कि अमेरिका में 10 की तीव्रता वाला भूकंप आएगा, जिससे पूरे अमेरिका में हजारों लोगों की मौत होगी। ब्रैंडन की इस भविष्यवाणी के बाद काफी अमेरिकियों में खौफ व्याप्त हो गया है। बता दें कि अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप चिली में 1960 में आया वाल्डिविया भूकंप था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 9.5 थी।

ब्रैंडन बिग्स ने दावा किया कि यह भूकंप न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन से टकराएगा, जो मिसौरी, अर्कांसस, टेनेसी, केंटकी और इलिनोइस तक फैला हुआ है। उन्हें इसके बारे में सपना भी आया जिसके बाद में उन्होंने बताया कि यह काफी भीषण भूकंप था। सिंडर ब्लॉक पर बने सभी घर पूरी तरह से नींव तक हिल गए।

ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की हैं एक जैसी भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!
ये भी पढ़ें:इस साल ये 5 राशियां जमकर कमाएंगी पैसा, बाबा वेंगा ने की है भविष्यवाणी

उन्होंने कहा कि न्यू मैड्रिड का भूकंप इतना बड़ा है और जब यह होता है तो मिसिसिपी नदी दूसरी दिशा में बहने लगती है। बिग्स ने कहा कि भूकंप के झटके तीन दिनों तक महसूस किए जाते रहेंगे। अतीत में उन्होंने ट्रंप पर हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की थी और घटना से तीन महीने पहले इस पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। बिग्स ने अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत का भी दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने मिशिगन और ओक्लाहोमा को 2024 के अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन को भारी मतों से वोट करते हुए देखा जो आखिरकार सच साबित हुआ था।

इसके अलावा, अमेरिका में नए साल के पहले ही दिन हमले हुए थे, जिसके बारे में भी बिग्स ने अक्टूबर में ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने लास वेगास और न्यू ऑरलियन्स के बॉर्बन स्ट्रीट में हमलों के दृश्य देखे, जो दो नए साल के दिन के हमलों के स्थल थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN