Source :- BBC INDIA

करणवीर

इमेज स्रोत, Colours PR

एक्टर करणवीर मेहरा रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 18 के विजेता बन गए हैं. बीते 105 दिनों से टेलीवीज़न शो “बिग बॉस” कलर्स टीवी पर चल रहा था.

दर्शकों के वोटों के आधार पर करणवीर मेहरा को शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता घोषित किया. उन्होंने यह जीत विवियन डिसेना और रजत दलाल को शिकस्त देकर हासिल की.

इस शो के पहले रनर अप विवियन डिसेना रहे. दूसरे रनर अप रहे रजत दलाल. करणवीर ने शो की ट्राफी के साथ, 50 लाख की ईनामी धनराशि भी जीती है.

इस जीत के बाद करणवीर मेहरा ने कहा है, “हम जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे, वो आख़िरकार आ गया. ‘जनता का लाडला’ जीत गया है.”

लकीर
लकीर

बिग बॉस में जीत के साथ ही करणवीर मेहरा को उनके प्रशंसक बधाई दे रहे हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी जीत का विरोध भी कर रहे हैं.

करणवीर का बिग बास के घर का अनुभव मिला-जुला रहा है. बिग बॉस के घर में उनके कुछ अच्छे दोस्त भी बने, तो कुछ बुरे अनुभव भी रहे. विवियन डिसेना जैसे साथी प्रतियोगियों के साथ उनकी जमकर लड़ाई भी हुई.

करणवीर ने इससे पहले रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 14’ का टाइटल भी अपने नाम किया था.

उन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी में सभी कॉन्टेस्टेंट को पछाड़कर 30 लाख रुपये अपने नाम किए थे और कार भी घर ले गए थे. अब उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है.

20 साल से एक्टिंग इंडस्ट्री में हैं करणवीर

सलमान ख़ान और करणवीर

इमेज स्रोत, Colours PR

अभिनेता करणवीर मेहरा पिछले 20 साल से इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने कई टीवी शो में हिस्सा लिया है. करणवीर ने साल 2005 से टीवी की दुनिया में कदम रखा था, इससे पहले वो थिएटर से जुड़े हुए थे.

उन्होंने हाल ही में पत्रकारों को बताया था कि वो पढ़ाई में कम, एक्टिंग में ज़्यादा सक्रिय थे. साल 2005 में उन्होंने ‘रिमिक्स’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए.

करणवीर मेहरा ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ में भी काम किया था. इस शो से उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला.

उन्होंने ‘बातें कुछ अनकही सी’, ‘बहनें’, ‘विरुद्ध’, ‘पुकार- दिल से दिल तक’ जैसे कुछ अन्य टीवी धारावाहिक में भी किरदार निभाए. करणवीर को फ़िल्मों में भी काम करने का मौक़ा मिला.

वो ‘रागिनी MMS 2’, ‘लव स्टोरी- 2050’, ‘बदमाशियां, ‘मेरे डैड की मारूती’ में अभिनय करते नज़र आए. करणवीर ने वेब सीरीज ‘पॉइज़न 2’, ‘इट्स नॉट सिंपल’ और ‘आमीन’ में भी काम किया.

करणवीर की जीत पर एक्टर और सिंगर शहनाज़ गिल ने उन्हें बधाई दी है और लिखा है, “जीत आपको जंचती है- बधाई हो.”

बाइक एक्सीडेंट और ‘शराब की लत’

करणवीर

इमेज स्रोत, @KaranVeerMehra

करणवीर मेहरा की निजी ज़िंदगी काफ़ी चर्चा का विषय रही है. उन्होंने दो शादियां की. पहली शादी साल 2009 में हुई थी, जो 8 साल बाद 2018 में टूट गई थी.

करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी साल 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ की थी. मगर इनके बीच भी बात बनी नहीं और साल 2023 में ये रिश्ता भी टूट गया.

अभिनेता करणवीर मेहरा का साल 2016 में एक भयानक बाइक एक्सीडेंट हुआ था. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि वो पांच महीने से ज़्यादा समय तक बिस्तर पर पड़े रहे थे.

करणवीर के मुताबिक़ उन दिनों वो सोने के लिए शराब पीते थे और इस तरह से उन्हें शराब की लत भी लग गई थी. हालांकि बाद में उन्होंने ख़ुद पर काबू पाया और फिर से अपने पैरों पर खड़े.

उनके पैर में प्लेट भी पड़ी है, जिसकी वजह से उन्हें खड़े होने में भी परेशानी होती थी. लेकिन वक़्त के साथ धीरे धीरे उन्होंने अपने आपको संभाला और फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

चर्चा में रजत दलाल क्यों

रजत दलाल

इमेज स्रोत, YT/RAJATDALAL

शो के होस्ट सलमान ख़ान ने बीते छह अक्तूबर को 18 प्रतियोगियों की बिग बॉस के घर में एंट्री करवाई थी.

बिग बॉस के इस सीज़न की शुरुआत से ही तीन लोगों की खूब चर्चा हुई है. इनमें बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा, बॉडी बिल्डर रजत दलाल और अनिरुद्धाचार्य के नाम शामिल हैं.

ख़ास बात यह है कि शो के ख़त्म होने के बाद भी रजत दलाल चर्चा में बने हुए हैं.

शो के अंतिम दो प्रतियोगियों की सूची से बाहर आने के बाद भी रजत दलाल के समर्थक सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि वो फ़ाइनल में होते तो बिग बॉस के इस सीज़न के विजेता होते.

रजत दलाल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं.

हरियाणा के फरीदाबाद से आने वाले रजत दलाल फ़िटनेस ट्रेनर भी हैं.

रजत दलाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा था. इस वीडियो में वो तेज़ रफ़्तार कार चलाते दिख रहे थे, इस दौरान एक बाइक सवार उनकी कार से टक्कर खाने के बाद गिरता दिखता है.

रजत वीडियो में ये कहते दिखे थे कि ये उनका ”रोज़ का काम है.”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद रजत दलाल पर केस दर्ज किया गया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS