Source :- KHABAR INDIATV
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से सात टीमों के स्क्वाड सामने आ चुके हैं। हालांकि मेजबान देश पाकिस्तान की टीम अभी तक घोषित नहीं हुई है। इस बीच भले ही 7 टीमों का ऐलान कर दिया गया हो, लेकिन अभी मौका होगा कि कोई अपनी टीम में अगर कुछ बदलाव करना चाहें तो कर सकता है। आईसीसी की ओर से इसकी भी तारीख पहले ही तय कर दी गई है। यानी जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं, उनके पास मौका होगा, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक करना था टीम का ऐलान
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया था कि सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक करना होगा। सबसे पहले इंग्लैंड की टीम सामने आई। इसके बाद एक एक कर बाकी टीमें भी घोषित कर दी गईं। हालांकि भारत और पाकिस्तान की टीम का ऐलान 12 जनवरी तक नहीं किया गया था। बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि 19 जनवरी तक टीम घोषित कर दी जाएगी। ऐसा ही हुआ भी। 18 जनवरी को मुूंबई में मीडिया के सामने और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम सामने रख दी। कुल 15 खिलाड़ी इस बार इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं।
12 फरवरी तक अगर बदलाव करना चाहें तो संभव होगा
इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें अब एक ही महीने का वक्त बाकी है। आईसीसी ने ये भी कह दिया था कि जो भी स्क्वाड आएंगे, वे प्रारंभिक होंगे। अगर टीमें चाहें तो बाद में बदलाव सकती हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी यानी टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तय की गई है। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है कि टीमें बाद में बदलाव करें। ऐसा केवल एक ही स्थिति में होता है, जब कोई चुना गया खिलाड़ी चोटिल हो जाए। बाकी काफी सोच समझकर टीम चुनी जाती है, इसलिए ये नौबत कम ही आती है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर सवाल जरूर
वैसे तो बीसीसीआई ने काफी मजबूत टीम चुनी है। लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्म्द शमी को लेकर जरूर सवाल हैं। जहां एक ओर जसप्रीत बुमराह इस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं हैं, वहीं मोहम्मद शमी लंबी चोट से ठीक होकर अब लौट रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। शमी इस सीरीज में खेलकर अपनी फिटनेस की परीक्षा देंगे। बाकी टीम में कहीं कोई सवाल नहीं है। यानी बुमराह और शमी अगर फिट होते हैं तो फिर टीम में शायद बदलाव की कोई भी जरूरत नहीं होगी। लेकिन मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और बाकी खिलाड़ियों के भी पास अवसर होगा कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें मौका मिल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की धाकड़ प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी लेंगे अंग्रेजों से मोर्चा
क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर, नाईजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराया
SOURCE : KHABAR INDIAN TV