Source :- LIVE HINDUSTAN
ग्राहकों को बजट प्राइस में HP का क्रोमबुक लैपटॉप खरीदने का मौका Flipkart पर मिल रहा है। इस लैपटॉप को 9000 रुपये से कम में खरीदने का विकल्प बैंक ऑफर्स के साथ दिया जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर अक्सर कुछ खास डील्स और ऑफर्स का फायदा मिलता रहता है लेकिन कुछ ऑफर्स ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक ऑफर HP Chromebook MediaTek MT8183 पर मिल रहा है और ग्राहक इस लैपटॉप को नौ हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।
HP Chromebook MediaTek MT8183 लैपटॉप एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप है, जिसे आसानी से एक से दूसरी जगह लेकर जा सकते हैं। इसमें 11 इंच से बड़ा डिस्प्ले मिलता है लेकिन इसका वजन 1.5 किलोग्राम से कम है। इसपर एक साल की वारंटी भी कंपनी की ओर से ऑफर की जा रही है। HP जैसे भरोसेमंद ब्रैंड का लैपटॉप बजट फोन से कम कीमत में केवल सीमित समय के लिए मिल रहा है।
सस्ते में ऐसे खरीद पाएंगे HP Chromebook
बेशक HP Chromebook MediaTek MT8183 का ओरिजनल प्राइस 30 हजार रुपये से भी ज्यादा बताया गया हो लेकिन इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने 9,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। इसके अलावा अगर ग्राहक HDFC Bank Credit Card के जरिए भुगतान करता है तो 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है और लैपटॉप की कीमत 9000 रुपये से भी कम रह जाएगी।
ऐसे हैं HP Chromebook के स्पेसिफिकेशंस
HP लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले HD (1366×786 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और इस IPS डिस्प्ले से 220nits की ब्राइटनेस मिलती है। बिल्ट-इन स्पीकर्स के अलावा इसमें इंटरनल माइक मिलता है और MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4X रैम दी गई है। इसमें 32GB eMMC स्टोरेज भी मिलता है और MediaTek का ग्राफिक प्रोसेसर मिल रहा है।
लैपटॉप में Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और चार USB कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप की मोटाई केवल 18.8mm है और इसका वजन महज 1.34 किलोग्राम है। इसमें फुल साइज का स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड दिया गया है और 720p HD कैमरा मिलता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN